Published 13:22 IST, September 5th 2024
Duleep Trophy खेल रहे इन दो भाइयों पर होगी गंभीर की नजर, BAN टेस्ट सीरीज में एक को मौका मिलना तय!
Duleep Trophy 2024: बेंगलुरू के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में चल रहे India-A बनाम India-B मैच पर फैंस की नजर है जिसमें एक ही टीम से दो भाई खेल रहे हैं।
Duleep Trophy 2024: आज से 2024 घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो गई है। दलीप ट्रॉफी 2024 में कई ऐसे युवा सितारे खेल रहे हैं जिसपर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की नजर होगी। 5 सितंबर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी के पहले दौर में India-A का सामना India-B से है और India-C का मुकाबला India-D से हो रहा है।
बेंगलुरू के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में चल रहे India-A बनाम India-B मैच पर फैंस की नजर है जिसमें एक ही टीम से दो भाई खेल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान की जो पिछले दो सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरफराज और मुशीर पर रहेगी नजर
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद आखिरकार सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला। मोहाली में खेले गए अपनी पहली पारी में वो 56 रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन इस इनिंग से सबको प्रभावित किया। फिर राजकोट में खेले गए टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा था। इस मैच के बाद भारत ने इस साल एक भी टेस्ट नहीं खेला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सरफराज को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
9 रन बनाकर आउट हुए सरफराज
दलीप ट्रॉफी 2024 में सरफराज खान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। इंडिया-ए के खिलाफ चल रहे मैच की पहली पारी में वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके छोटे भाई मुशीर खान अभी भी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 19 साल के मुशीर खान ने जूनियर क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है। इसी साल फरवरी में बरोडा के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुशीर को मौका मिलने की उम्मीद कम जरूर है, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि आने वाले समय में वो वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर सकते हैं। मुशीर खान ने अब तक सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 492 रन और 42 छक्के... CPL के इस मैच में हेटमायर ने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ना नामुमकिन!
Updated 13:22 IST, September 5th 2024