sb.scorecardresearch

Published 14:28 IST, September 20th 2024

'इसको 40 ओवर खिला देंगे...' सरफराज ने उड़ाया मजाक तो खौला बाबर आजम का खून, ऐसे दिया जवाब; VIDEO

Champions Cup: पाकिस्तान को 2019 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सरफराज खान ने विकेट के पीछे से बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Sarfaraz ahmed trolls babar azam in champions cup
सरफराज ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक | Image: Pakistan Cup/PCB

Pakistan Champions Cup 2024: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसके लिए उनका मजाक उड़ना तो लाजमी है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि अब उनके साथ खेले पुराने खिलाड़ी भी बाबर का मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान में चल रहे चैंपियंस कप के दौरान यही देखने को मिला। पाक को 2019 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान सरफराज खान ने विकेट के पीछे से बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया।

चैंपियंस कप 2024 के 7वें मैच में मार्खोर्स का सामना डॉल्फिन्स से हुआ। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में जब बाबर आजम बैटिंग के लिए उतरे तो स्टेडियम का माहौल बदल गया। फैंस बाबर-बाबर की नारेबाजी लगाने लगे। ये देखकर सरफराज खान को गुस्सा आ गया उर उन्होंने अपने साथी को स्लेज करना शुरू किया।

सरफराज ने उड़ाया बाबर का मजाक

सरफराज खान ने बाबर आजम से जो कुछ भी कहा वो स्टंप माइक में कैद हो गया और उसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। फैंस की शोर पर रिएक्शन देते हुए सरफराज ने बाबर आजम को स्लेज करते हुए अपने खिलाड़ियों से कहा, ''जल्दी नहीं है... जल्दी नहीं है। बस इन लोगो को बोलो बाबर बाबर करते रहे। बाबर को 40 ओवर खिला देंगे और बाकी सारे आउट हो जायेंगे।

बाबर आजम ने शतक से दिया जवाब

लगता है सरफराज खान की ये स्लेजिंग बाबर आजम के दिल पर लगी और उन्होंने बल्लेबाजी से इसका करारा जवाब दिया। डॉल्फिन्स के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान ने शानदार शतक जड़ा। स्टार खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 100 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। उनकी इस इनिंग के दम पर मार्खोर्स ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि बाबर टूर्नामेंट के शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 112.50 की औसत से 225 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: लंच से पहले रोहित शर्मा ने चली ऐसी चाल, एक ओवर में फेल हुआ बांग्लादेश का पाकिस्तान वाला प्लान!

Updated 14:28 IST, September 20th 2024