अपडेटेड 9 November 2024 at 13:04 IST

'तेरा ध्यान किधर है तेरा हीरो..'संजू सैमसन ने ठोका शतक तो गदगद हुईं पत्नी, किया दिल जीतने वाला पोस्ट

संजू सैमसन के इस शानदार शतक के बाद उनकी वाइफ चारुलता रमेश का रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Sanju Samson Wife Charulatha Remesh
Sanju Samson Wife Charulatha Remesh | Image: Instagram

Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया मे 61 रनों से शानादरा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के हीरो रहे संजू सैमसन के तूफानी शतक की हर ओर तारीफ हो रही है।

संजू सैमसन के इस शानदार शतक के बाद उनकी वाइफ चारुलता रमेश का रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सैमसन ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शतक जड़ा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाते ही वे टी20 फॉर्मेट में लगातार शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

संजू सैमसन की वाइफ चारुलता ने इस तरह लुटाया पति पर प्यार

संजू सैमसन की वाइफ चारुलता रमेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टेरी पर संजू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि माय ऑल टाइम फेवरेट हीरो। इस कैप्शन के साथ ही चारुलता ने दिल वाले इमोजी के साथ कई खुशी वाले इमोजी भी शेयर किए। इस पोस्ट के साथ ही चारुलता ने बॉलीवुड सॉन्ग भी लगाया जिसका नाम है पलट, तेरा ध्यान किधर है तेरा हीरो इधर है!

संजू सैमसन ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 10 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। रोहित शर्मा ने भी टी20 मुकाबले में 10 छक्के जड़े थे और अब संजू सैमसन ने भी ये कारनामा दोहराया।

Advertisement

सैमसन का टी20आइ में लगातार दूसरा शतक 

संजू सैमसन 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 107 रनों की तूफानी पारी खेली। T20I में सैमसन का यह लगातार दूसरा शतक है, वह इस सेंचुरी के बाद थोड़ा इमोशनल नजर आए और उन्होंने अपनी इस पारी के बाद कहा कि इस पल का इंतजार पिछले 10 सालों तक किया है।

टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई बढ़त    

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने 107 रनों से शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद से भारतीय स्पिनर्स ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए ऐसा जाल बुना जिसमें फंस कर प्रोटियाज 161 रनों पर ढेर हो गए और ये मुकाबला 61 रनों से गंवा दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर साउथ अफ्रीका दौरे तक, देखें 2025 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 November 2024 at 13:04 IST