अपडेटेड 14 July 2024 at 19:40 IST
यूं ही संजू को नहीं कहते 'क्राइसिस मैन', ZIM के खिलाफ जड़ा 110 मीटर लंबा छक्का, बदलनी पड़ी गेंद
जिस वक्त टीम इंडिया मुश्किल से रन बना पा रही थी उस वक्त संजू सैमसन ने टीम को उन हालातों से बाहर निकाला और शानदार अर्द्धशतक जड़ा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sanju Samson 110 meter Six: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। जिस वक्त टीम इंडिया मुश्किल से रन बना पा रही थी उस वक्त संजू सैमसन ने टीम को उन हालातों से बाहर निकाला और शानदार अर्द्धशतक जड़ा। शायद यही कारण है कि संजू सैमसन को क्राइसिस मैन कहा जाता है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट काफी जल्दी गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद आए संजू सैमसन और उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया कि फिर वो गेंद वापस स्टेडियम में नहीं आई।
संजू सैमसन ने गेंद को भेजा स्टेडियम के पार, अंपायर ने मंगाई नई गेंद
संजू सैमसन ने 45 गेंद में 58 बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। इस दौरान उनका एक सिक्स तो ऐसा था कि गेंद स्टेडियम के पार जाकर गिरी। संजू सैमसन का ये सिक्स 110 मीटर लंबा था। पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू ने ये शॉट खेला जिसमें गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। जिसके कारण अंपायर को मजबूरी में दूसरी नई बॉल लानी पड़ी। दूसरी बॉल आने के बाद फिर से खेल को शुरू किया जा सका।
टीम इंडिया ने शुरुआत में ही गंवाए तीन विकेट
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के अंतिम टी20 मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। टीम इंडिया की शुरुआत तो बहुत ही तूफानी अंदाज में हुआ था, लेकिन पहले ही ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने ओपनर बल्लेबाज सिकंदर रजा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान शुभमन गिल भी बहुत अधिक समय तक क्रीज पर अपना समय नहीं बिता सके।
Advertisement
रियान पराग के साथ संजू ने संभाली टीम इंडिया की पारी
ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। संजू अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे, लेकिन रियान पराग अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। पराग 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 12 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी,आखिरी टी20 में टीम इंडिया की Playing XI में बदलाव | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 July 2024 at 19:40 IST