अपडेटेड 29 July 2023 at 20:48 IST
Sanju Samson को मिला मौका तो फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, लेकिन कर दी बड़ी डिमांड
Sanju Samson: संजू सैमसन को आखिरकार भारत की प्लेइंग 11 में देखकर सबको राहत की सांस मिली। संजू 8 महीने के बाद वनडे मैच खेल रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sanju Samson IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भले ही आराम मिली हो, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसा बदलाव हुआ जिससे भारतीय फैंस खुश हैं। संजू सैमसन को आखिरकार भारत की प्लेइंग 11 में देखकर सबको राहत की सांस मिली। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को खेलने का मौका नहीं मिला था जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल किया था।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- संजू सैमसन को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
- विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम
- फिफ्टी जड़कर आउट हुए ईशान किशन
संजू सैमसन को मिला मौका तो फैंस ने कर दी बड़ी डिमांड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। कैरिबियाई कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद हार्दिक ने जब ये बताया की इस मैच में संजू सैमसन खेल रहे हैं तो सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई।
हालांकि, फैंस ने खुशी जाहिर करने के साथ-साथ संजू सैमसन से बड़ी डिमांड कर दी। बता दें कि RR के कप्तान पिछले 2-3 सालों से टीम इंडिया के साथ रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में बहुत कम मौका मिला है। वर्ल्ड कप से पहले इसी को ध्यान में रखते हुए फैंस ने संजू से डिमांड करते हुए कहा कि इस मौके को हाथ से मत जाने देना क्योंकि पता नहीं फिर मौका मिले या ना मिले।
Advertisement
ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक
पिछले वनडे में फिफ्टी जड़ने वाले युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस मुकाबले में भी बैटिंग से जलवा दिखाया और अर्धशतक ठोका, ईशान ने 55 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली और इस दौरान युवा खिलाड़ी ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स
Advertisement
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 July 2023 at 20:48 IST