sb.scorecardresearch

Published 14:25 IST, October 18th 2024

दो गेंदबाज और 20 विकेट... 52 साल बाद हुआ ये करिश्मा! पाकिस्तान ने मुल्तान में इंग्लैंड को रौंदा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साजिद खान ने जलवा बिखेरा तो दूसरी पारी में अंग्रेजों के होश ठिकाने लगाने का काम नोमान अली ने किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Sajid khan and noman ali takes 20 wickets of england
पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराया | Image: Pakistan cricket

Pakistan vs England: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया है। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। टेस्ट क्रिकेट में 1338 दिनों के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम के लिए ये जीत यादगार इसलिए भी है क्योंकि पिछले टेस्ट में उन्हें अंग्रेजों ने बुरी तरह रौंदा था, लेकिन दूसरे मैच में पाक ने इंग्लैंड से बदला ले लिया।

मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शानदार जीत में पाकिस्तान के दो गेंदबाजों का अहम किरदार रहा। स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर ऑफ स्पिनर साजिद खान और बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान को इन दोनों गेंदबाजों के अलावा किसी की जरूरत भी नहीं पड़ी। साजिद-नोमान की जोड़ी ने कमाल करते हुए मैच में 20 विकेट चटका दिए।

पाकिस्तान की जीत में चमके साजिद-नोमान

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑफ स्पिनर साजिद खान ने जलवा बिखेरा तो दूसरी पारी में अंग्रेजों के होश ठिकाने लगाने का काम उनके जोड़ीदार नोमान अली ने किया। पहली पारी में साजिद ने 7 विकेट झटके और नोमान ने 3 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में नोमान ने 8 विकेट हासिल किए और साजिद खान ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह साजिद और नोमान की जोड़ी ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में 20 विकेट लिए और पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई।

एक टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट लेने वाले दो गेंदबाज
एम नोबल (13) और एच ट्रम्बल (7) बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न 1902
सी बेलीथ (11) और जी हर्स्ट (9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, बर्मिंघम, 1909
बी वोग्लर (12) और ए फॉकनर (8) बनाम इंग्लैंड, जो'बर्ग 1910
जे लेकर (19) और टी लॉक (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1956
एफ महमूद (13) और खान मोहम्मद (7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची 1956
बी मैसी (16) और डेनिस लिली (4) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1972
साजिद खान (9) और नोमान अली (11) बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024

PAK vs ENG: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट हाइलाइट्स

मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाबर आजम की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री लेने वाले कामरान गुलाम ने शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 366 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने शानदार शतक जड़ा लेकिन बाकी बल्लेबाज साजिद खान की फिरकी में फंस गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 291 रन बनाए।

दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने 63 रनों की कीमती पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान ने 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को जीत के लिए 296 रनों की जरूरत थी लेकिन दूसरी पारी में नोमान की फिरकी के आगे अंग्रेजों की एक ना चली और पूरी टीम 144 रनों पर सिमट गई। मैच में साजिद खान ने कुल 9 विकेट चटकाए, जबकि नोमान अली के नाम 11 विकेट रहे। 

इसे भी पढ़ें: चकनाचूर हुआ वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड, बड़े-बड़े बल्लेबाज जो नहीं कर सके टिम साउदी ने कर दिखाया

Updated 14:25 IST, October 18th 2024