अपडेटेड 27 October 2024 at 09:42 IST

पाकिस्तान के इस मूंछ वाले खिलाड़ी ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, 2 मैचों में किया करिश्माई प्रदर्शन

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के मूंछ वाले स्पिनर साजिद खान ने नोमान अली के साथ मिलकर ENG को 9 विकेट से हरा दिया।

Follow : Google News Icon  
Sajid Khan
Sajid Khan | Image: AP

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। जिसमें पाकिस्तान के मूंछ वाले स्पिनर साजिद खान ने नोमान अली के साथ मिलकर इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान को रावलपिंडी टेस्ट के दौरान ठुड़ी पर चोट भी लग गई थी। गेंद उनकी ठुड़ी पर लगी जिससे खून निकने लगा और उनकी टेस्ट जर्सी खून से लथपथ हो गई। लेकिन इसके बाद भी साजिद खान अंत तक मैदान पर डटे और आखिर में पाकिस्तान को जीत दिलाकर ही दम लिया।

मूंछ वाले साजिद खान ने इंग्लैंड की नाक में किया दम 

इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के साजिद खान ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान साजिद ने 29.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 128 रन भी दिए थे। साजिद अपनी गेंदबाजी में बेशक महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर इंग्लैंड की नाम दम कर रखा था।

साजिद खान को मिला नोमान अली का साथ

पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने तो कमाल का खेल दिखाया ही। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से नोमान अली ने भी अपनी फिरकी का खूब जादू चलाया। साल 2021 के बाद पाकिस्तान ने पहली घरेलू सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था। कप्तान शान मसूद ने नाबाद 23 रन बनाते हुए इंग्लैंड के शोएब बशीर की गेंद पर छक्का जड़कर जीत पक्की की।

Advertisement

इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

स्पिनर साजिद खान और नोमान अली ने इंग्लैंड का कजूमर निकाला। पाकिस्तान को रावलपिंडी में आयोजित आखिरी टेस्ट में तीसरे दिन महज 36 रनों का लक्ष्य मिला, जो उसने 3.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान को पहले मैच में पारी और 47 रन से हार मिली थी। इसके बाद, पाकिस्तान ने लगातार दो टेस्ट जीतकर सीरीज पर जमाया।

पाकिस्तान ने दूसरी बार पहला टेस्ट हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज जीतने का कमाल किया है। पाकिस्तान ने पहली बार यह कमाल 29 साल पहले यानी 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। पाकिस्तान ने नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 18 साल और 18 दिन बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीती।

Advertisement

ये भी पढ़ें- विराट कोहली पर फूटा फैंस का गुस्सा, फटकार लगाते हुए बोले- 'कभी सचिन से तुलना मत करना क्योंकि...' | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 09:41 IST