Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 15:34 IST

IND vs ENG: बदल गई भारत की प्लेइंग XI... साई सुदर्शन की एंट्री, करुन नायर की वापसी, इन 2 स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी

IND vs ENG: हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल टॉस नहीं जीत पाए। इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हुए हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sai Sudarshan receives his Test cap
Sai Sudarshan receives his Test cap | Image: BCCI

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल टॉस नहीं जीत पाए। इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव हुए हैं।

इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे धुरंधर खिलाड़ी अब मौजूद नहीं हैं और ऐसे में इनकी कमी को पूरा करना इतना आसान नहीं होगा। आईपीएल 2025 में बल्ले से तहलका मचाने वाले उभरते हुए सितारे साई सुदर्शन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। दिलचस्प बात ये है कि वो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे और उन्हें टेस्ट कैप चेतेश्वर पुजारा ने पहनाई जो इस नंबर पर भारत के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं।

सुदर्शन का डेब्यू, करुन की वापसी

साई सुदर्शन की इंडियन टेस्ट टीम में एंट्री हुई है, वहीं दूसरी तरफ अनुभवी बल्लेबाज करुन नायर 8 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए खेलने वाले हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2017 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान ये भी बता दिया कि साई सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे और करुन नायर नंबर-6 पर बैटिंग करेंगे।

कुलदीप-नीतीश की छुट्टी

हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में शानदार शतक जड़कर महफिल लुटने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को ड्रॉप कर दिया गया है। नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट में 114 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी नजरअंदाज किया गया है। प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा एकलौते स्पिनर हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

इसे भी पढ़ें: Team India Test Captains: शुभमन से लेकर रोहित-कोहली और नायडू तक, कौन बेहतर, किसका रिकॉर्ड सबसे खराब? पूरी लिस्ट

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 15:34 IST