Published 19:24 IST, August 29th 2024
'सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं', सचिन तेंदुलकर ने क्यों की महाराष्ट्र सरकार की तारीफ?
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले का स्वागत किया है। वो सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं और ये खुशी बयां की हैं।
Sachin Tendulkar News: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा लगाने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। राज्य के शहरी विकास विभाग ने बुधवार को शिवाजी पार्क के गेट नंबर 5 के पास आचरेकर की 6 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
तेंदुलकर ने शिवाजी पार्क में ही अपने कौशल को निखारा और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हुए। तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा-
आचरेकर सर ने मेरे और कई अन्य लोगों के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। मैं उनके सभी छात्रों की ओर से बोल रहा हूं। आचरेकर सर की जिंदगी शिवाजी पार्क में क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती थी। वो हमेशा शिवाजी पार्क में रहना चाहते होंगे। मैं आचरेकर सर की कर्मभूमि पर उनकी प्रतिमा बनाने के सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं।
सरकार ने अपने प्रस्ताव में कहा कि प्रतिमा के निर्माण की जिम्मेदारी बृहन्मुंबई नगर निगम की होगी।
बता दें कि आचरेकर ने भारत के 12 खिलाड़ियों को कोचिंग दी थी, उन्हें 1990 में द्रोणाचाय पुरस्कार से नवाजा गया था। तेंदुलकर के अलावा उन्होंने रामनाथ पार्कर, बलविंदर सिंह संधू, लालचंद राजपूत, चंद्रकांत पंडित, प्रवीण आमरे, समीर दीघे, विनोद कांबली, संजय बांगड़, पारस म्हाम्ब्रे, रमेश पोवार और अजीत अगरकर को कोचिंग दी थी।
Updated 19:24 IST, August 29th 2024