अपडेटेड 13 November 2024 at 17:03 IST

Sachin Tendulkar 24 सालों में जो नहीं कर पाए, बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हासिल की वो उपलब्धि

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो कारनामा करके दिखाया है, जो उनके पिता 24 साल में नहीं कर पाए।

Follow : Google News Icon  
sachin tendulkar son arjun tendulkar big achievement in red ball cricket
सचिन तेंदुलकर के बेटे के नाम बड़ी उपलब्धि | Image: IPL

Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar Big Achievement: भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे भी इसी खेल में अपना हाथ आजमा रहे हैं। कईयों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने पिता और देश का नाम भी रोशन किया है।

युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी अपने पिता सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) की तरह क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस कड़ी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। 25 साल के अर्जुन (Arjun) ने वो उपलब्धि हासिल की है, जो उनके पिता और भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर  (Sachin Tendulkar) 24 सालों में नहीं कर सके। 

रेड बॉल क्रिकेट में अर्जुन का कमाल

दरअसल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में शानदार उपलब्धि हासिल की है, जो उनके पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने 24 सालों के रेड बॉल क्रिकेट में नहीं कर पाए। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू के करीब 2 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लिए हैं। 

Advertisement

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 2024-25 मौजूदा रणजी ट्रॉफी प्लेट (Ranji Trophy Plate) ग्रुप टूर्नामेंट में घातक गेंदबाजी के दम पर ये उपलब्धि हासिल की है। गोवा की तरफ से खेल रहे अर्जुन ने 13 नवंबर को गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड में नई गेंद के साथ अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। अर्जुन (Arjun) की खतरनाक गेंदबाजी ने अरुणाचल के बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया, जिससे उनकी टीम ने मेहमान टीम को महज 84 रन पर ऑलआउट कर दिया।

सचिन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहीं लिए 5 विकेट

Advertisement

मजेदार बात ये है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के पिता और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल लंबे फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में कभी भी 5 विकेट नहीं लिए। एक अच्छे लेग स्पिनर और मध्यम तेज गेंदबाज होने के बावजूद सचिन 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके। रेड बॉल क्रिकेट में अर्जुन (Arjun) का इससे पहले बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 49 रन पर 4 विकेट था। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL खेल चुके हैं। सचिन भी मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी डबल जिम्मेदारी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 17:02 IST