अपडेटेड 20 June 2024 at 21:47 IST

'वो जिंदादिल थे, कभी हार नहीं मानी...', सचिन तेंदुलकर को नहीं हो रहा डेविड जॉनसन की मौत पर यकीन

पूर्व भारतीय क्रिकेट डेविड जॉनसन के आकस्मिक निधन पर भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने शोक जताया है, हालांकि वो काफी हैरान हैं।

Follow : Google News Icon  
sachin tendulkar shocked on former indian cricketer david johnson demise
डेविड जॉनसन के निधन पर सचिन ने जताया शोक | Image: X

David Johnson Demise: भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और टीम के अपने साथी डेविड जॉनसन (David Johnson) के निधन पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन को जॉनसन की मौत पर यकीन नहीं हो रहा है। 

सचिन (Sachin) ने डेविड जॉनसन (David Johnson) को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति करार दिया, जो जिंदादिल था और मैदान पर कभी हार नहीं मानता था। भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का बेंगलुरु में गुरुवार को अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया था। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था।

तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- 

मेरे पूर्व साथी डेविड जॉनसन के निधन से गहरा दुख हुआ। वह जिंदादिल थे और उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी। मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने भी अपने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले जिसमें क्रमशः 125 और 41 विकेट चटकाए। KSCA ने एक बयान में कहा-

Advertisement

बड़े दिल वाले जॉनसन की कमी जरूर खलेगी और उनका निधन कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य, कार्यकारी समिति और केएससीए के सभी कर्मचारी उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

भारत के पूर्व गेंदबाज और जॉनसन के राज्य टीम के साथी वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रसाद ने लिखा- 

डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति।

वहीं कुंबले ने कहा- 

Advertisement

अपने क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी’!

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा- 

डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे।

भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने भी जॉनसन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- 

हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम भी आज T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने सुपर 8 मैच में बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है। 

ये भी पढ़ें- AFG v IND: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने बदला प्लान, प्लेइंग-11 में किया बड़ा बदलाव; क्योंकि…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 21:45 IST