अपडेटेड 25 November 2021 at 12:23 IST
जब हीरो कप 1993 में सचिन तेंदुलकर ने गेदबाजी से मचाया गदर; मास्टर ब्लास्टर ने VIDEO शेयर कर सुनाया दिलचस्प किस्सा
हीरो कप 1993 (Hero Cup 1993) के सेमीफाइनल में लिटिल मास्टर की शानदार आखिरी ओवर की गेंदबाजी आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में ताजा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। हालांकि, अपने बल्ले से कमाल करने वाले मुंबई के क्रिकेटर ने कई मौकों पर अपनी स्पिन बॉलिंग का जादू भी दिखाया है और भारत की सफलता में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हीरो कप 1993 (Hero Cup 1993) के सेमीफाइनल में लिटिल मास्टर की शानदार आखिरी ओवर की गेंदबाजी आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में ताजा है। सचिन ने बुधवार, 24 नवंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने इस मैच की कुछ रोचक बातें बताई। उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस रोमांचक मैच में क्या चल रहा था।
24 नवंबर को भारत-बनाम साउथ अफ्रीका हीरो कप 1993 सेमीफाइनल मैच के 28 साल पूरे हो गए। उस मुकाबले में तेंदुलकर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवर में 6 रन बचाने थे। अपने वीडियो में, उन्होंने बताया कि उन्होंने मैच में एक भी ओवर नहीं फेंका था क्योंकि उनका शरीर और उंगलियां सख्त थीं।
इसके बावजूद उन्होंने गंभीर दबाव में भी आखिरी ओवर फेंकने का आत्मविश्वास महसूस किया। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आखिरकार महत्वपूर्ण ओवर फेंकने का जिम्मा सचिन तेंदुलकर को दिया। तेंदुलकर ने ओवर में सिर्फ 3 रन देकर भारत को एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में मदद की। उन्होंने कहा कि मैदान में आए दर्शकों के समर्थन से विपक्षी बल्लेबाजों को हतोत्साहित करने में बहुत फर्क पड़ा।
Advertisement
सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''जब हम बीच में मिले तो मैंने अजहर से कहा कि मैं गेंदबाजी करने से ज्यादा खुश हूं और मुझे विश्वास है कि मैं यह ओवर कर सकता हूं। हर गेंद और हर रन मायने रखता था। लेकिन जिस तरह से हमारे साथ भीड़ थी वह अविश्वसनीय था। प्रत्येक डॉट गेंद की अविश्वसनीय रूप से सराहना की गई और इससे उन पर दबाव बढ़ गया।''
बल्लेबाजी की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन और 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। दिग्गज बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।
यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने चुनी अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट, देखिए प्लेइंग 11 की लिस्ट
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 November 2021 at 12:22 IST