अपडेटेड 18 January 2024 at 20:43 IST

Sachin Tendulkar को लंबे समय बाद बल्लेबाजी करते देख भावुक हुईं बेटी सारा, शेयर किया स्पेशल VIDEO

सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट मैदान पर वापसी को देखकर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भावुक हो गईं और उन्होंने अपने पिता का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

Follow : Google News Icon  
Sachin tendulkar and Sara Tendulkar
Sachin tendulkar and Sara Tendulkar | Image: Instagram/ SaraTendulkar

'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह एक दूसरे के सामने खेलते नजर आए। टीम इंडिया के लिए साथ में खेलने वाले ये दोनों खिलाड़ी 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए। लंबे अंतराल बाद दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। जिसे देखकर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर इमोशनल हो गई। सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पिता का शेयर करते हुए अपने इमोशन शेयर किए।

सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट मैदान पर वापसी को देखकर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भावुक हो गईं और उन्होंने अपने पिता का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए इमोशनल इमोजी लगाई और साथ में 'नॉस्टैल्जिया' शब्द लिखा। उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ उनकी बल्लेबाजी की एक छोटी क्लिप भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

Sara Tendulkar Instagram Story
Sara Tendulkar Instagram Story
Sara Tendulkar Instagram Story

'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में वन वर्ल्ड टीम खेल रही हैं। वहीं युवराज सिंह की अगुवाई में वन फैमिली की टीम खेल रही है। वन वर्ल्ड टीम ने वन फैमिली टीम को चार विकेट से हराया। युवराज सिंह की अगुवाई वाली वन फैमिली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वन फैमिली टीम ने वन वर्ल्ड टीम के सामने 182 रनों का टारगेट रखा। वन वर्ल्ड टीम की ओर से सचिन और नमन ओझा ने शानदार शुरुआत की। श्रीलंका के चामिंडा वास की गेंद पर आउट होने से पहले ओझा ने 18 गेंदों में 25 रन में चार चौके लगाए। सचिन तेंदुलकर की पारी ने सबका ध्यान खींचा। मास्टर-ब्लास्टर ने फाइन लेग पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। उन्होंने अल्विरो के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। अपने ट्रेडमार्क कवर ड्राइव और पैड से फ्लिक के साथ, सचिन ने अपनी 27 रन की पारी में तीन चौके जमाए।

इरफान पठान ने छक्का मारकर टीम को दिलाई जीत

Advertisement

12 गेंदों में 17 रन चाहिए थे, इरफान पठान ने अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने के लिए धैर्य बनाए रखा। अंतिम छह गेंदों पर केवल सात रनों की आवश्यकता होने पर, उन्होंने अपने भाई युसूफ पठान की गेंद पर सामने की तरफ छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें- Suryakumar ने हॉस्पिटल से उठाया रोहित शर्मा के शतक का लुत्फ, फिर कह दी बड़ी बात - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 January 2024 at 20:43 IST