Advertisement

अपडेटेड 9 July 2024 at 20:31 IST

सचिन का महारिकॉर्ड टूटने से बचा, इस दिग्गज ने टेस्ट को कहा अलविदा; लॉर्ड्स में खेलेगा आखिरी मैच

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड टूटने से बच गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sachin Record Safe After This Legend Retitement
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटने से बचा | Image: X

Sachin Record Safe After Retirement of This Veteran: भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक महारिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा है। दरअसल एक दिग्गज क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है और उसके एक फैसले से सचिन का ये रिकॉर्ड टूटने से बच गया है। 

दरअसल इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच उनका आखिरी टेस्ट और इंटरनेशनल मैच होगा। एंडरसन 10 जुलाई, बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी कोशिश अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में यादगार प्रदर्शन करने की होगी।

यहां खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाला सीरीज का पहला मैच एंडरसन का 188वां और करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। एंडरसन ने इस साल अप्रैल में उस समय संन्यास का मन बना लिया था, जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECNB) के प्रबंध निदेशक रॉब की, कोच बैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें बता दिया था कि वो 2025-26 में खेले जाने वाले एशेज की उनकी योजना का हिस्सा नहीं हैं।

सचिन का रिकॉर्ड टूटने से कैसे बचा?

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर 41 साल के एंडरसन हैं, जिन्होंने अब तक 187 टेस्ट मैच खेले हैं और लॉर्ड्स में उनका 188वां टेस्ट मैच होगा। ऐसे में सचिन का सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड महफूज रहेगा, क्योंकि एंडरसन के अलावा कोई इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं है। ज्यादातर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। 

एंडरसन की हालिया उपलब्धि

एंडरसन भारत में खेली गई अपनी पिछली श्रृंखला में 33.50 की औसत से 10 विकेट चटकाये। वह धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान 700 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में लंकाशर के लिए 35 रन पर 7 विकेट चटकाकर लय में होने के संकेत दिए। उन्होंने अपने करियर का आगाज 21 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही किया था। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैदान पर आया है। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ  42 रन पर सात विकेट झटके थे।

एंडरसन की जगह लेगा ये गेंदबाज

इस टेस्ट में एक तरफ एक युग का अंत होगा तो दूसरा शुरू हो सकता है। सर्रे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है। दोनों ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर प्रारूप में क्रिकेट खेला था। एटकिंसन वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हो रही है। वो पिछले साल एशेज में सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। स्टोक्स ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे, जिससे भारत दौरे पर 17 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को घरेलू टेस्ट में पहली बार मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।

वेस्टइंडीज की टीम इस साल जनवरी में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया पर आठ रन की रोमांचक जीत के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेगी। पूर्व कप्तान और हरफनमौला जेसन होल्डर के साथ तेज गेंदबाज जेडन सील्स की टीम में वापसी हुई है। सलामी बल्लेबाज मिकाइल लुइस और तेज गेंदबाज जेरेमिया लुइस 15 सदस्यीय टीम में नये खिलाड़ी हैं। लुईस को चोटिल केमार रोच की जगह टीम में शामिल किया गया है।

एक नजर दोनों टीमों पर 

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,  जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, जाचरी मैकास्की, किर्क मैकेंजी, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जेरेमिया लुइस।

ये भी पढ़ें- कौन है रोहित शर्मा की 'वर्क वाइफ'? T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कैप्टन ने खोल दिया राज

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 20:30 IST