अपडेटेड 21 December 2024 at 09:42 IST
वही रनअप वही एक्शन... सचिन ने ढूंढ लिया 'लेडी जहीर खान', छोटी बच्ची का VIDEO देख दुनिया हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर ने एक छोटी बच्ची का वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस उसे 'लेडी जहीर खान' बता रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Viral Video: भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के बारे में तो सभी जानते हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास उठाकर देख लें तो उनसे बेहतर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज कोई नहीं है। महान खिलाड़ी ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और तब से लेकर आज तक टीम इंडिया में उनके जैसा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश जारी है। अब ये तलाश पूरी हो चुकी है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल ड्रेस में एक बच्ची जहीर खान के स्टाइल में गेंदबाजी करते नजर आ रही हैं। फैंस ने तो अभी से इन्हें 'लेडी जहीर खान' (Lady Zaheer Khan) कहना शुरू कर दिया है।
'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस छोटी बच्ची की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने शुक्रवार को अपने X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और स्कूल ड्रेस में गेंदबाजी करती बच्ची की तुलना अपने साथी खिलाड़ी जहीर खान से कर दी।
'लेडी जहीर' ने उड़ाए सचिन के होश
छोटी बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की नजर भी इसपर पड़ी और उन्होंने तुरंत इसपर रिएक्शन दिया। सचिन ने लिखा, सहज, सरल और देखने में प्यारा, सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपको भी ऐसा लगता है?
जहीर खान ने भी दिया रिएक्शन
सचिन तेंदुलकर के इस वीडियो का जवाब पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ''आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं, और मैं भी इससे सहमति रखता हूं। इनका एक्शन कितना सरल और प्रभावशाली है। उम्मीद है ये आगे चलकर अपनी पहचान बनाएंगी।''
Advertisement

कौन हैं स्कूल ड्रेस वाली 'लेडी जहीर'
Advertisement
आंखों में वही जुनून, वही गेंदबाजी एक्शन और बॉलिंग क्रीज के पास आकर वही जंप को देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान हैं। बता दें कि सोशल मीडिया सनसनी बनी इस बच्ची का नाम सुशीला मीना है। ये राजस्थान के एक छोटे गांव में रहती हैं। बताया जा रहा है कि सुशीला एक गरीब परिवार से आती हैं और उनके पिता खेती, मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं। सुशीला के बॉलिंग स्टाइल ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। फैंस इन्हें अभी से भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य बता रहे हैं। वहीं ज्यादातर फैंस ने इन्हें 'लेडी जहीर खान' का नाम दिया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 09:42 IST