Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 12:18 IST

याद है ना... जब स्टेडियम में पहली बार मां को देख रो पड़े थे सचिन, भावुक कर देगी इसके पीछे की कहानी

Sachin Tendulkar: 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने 2013 तक ना जानें कितने रिकॉर्ड तोड़े, बस नहीं टूटा तो उनके प्रति फैंस का विश्वास।

Reported by: Ritesh Kumar
sachin tendulkar emotional when his mother watched him live
सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल, 2024 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं | Image:bcci
Advertisement

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारत की पहचान हैं। सचिन खास हैं, जज्बात हैं और करोड़ों दिलों की धड़कन हैं। मास्टर ब्लास्टर 24 अप्रैल, 2024 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने 2013 तक ना जानें कितने रिकॉर्ड तोड़े, बस नहीं टूटा तो उनके प्रति फैंस का विश्वास। जब वो आउट हो जाते थे तो फैंस निराश होकर टीवी बंद कर देते थे, लेकिन महान होने के साथ-साथ सचिन एक अच्छे इंसान भी थे। 24 साल तक भारत के लिए खेलने वाले सचिन की जिंदगी में एक ऐसा पल भी आया जब वो स्टेडियम में एक खास मेहमान को देख रोने लगे।

जी हां, ये खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर की मां थीं। मास्टर ब्लास्टर आखिरी बार भारत के लिए खेल रहे थे। बीसीसीआई ने सचिन के 200वें टेस्ट के लिए खास तैयारी की थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल रहा था। स्टेडियम में सिर्फ सचिन-सचिन की गूंज सुनाई दे रही थी। हजारों दर्शकों के बीच उनकी मां भी मौजूद थीं जो पहली बार अपने बेटे को देखने स्टेडियम आईं थीं।

Advertisement

मां को देख भावुक हो गए थे सचिन

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो में इस बात का खुलासा किया था। जब होस्ट गौरव कपूर ने सचिन से उनके आखिरी टेस्ट मैच की यादें बताने को कहा तो मास्टर ब्लास्टर ने ये दिलचस्प कहानी सुनाई।

Advertisement

सचिन ने कहा, 'मेरा 200वां टेस्ट था। मैंने पहली बार अपने परिवार और दोस्तों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था। मेरी मां भी स्टेडियम पहुंचीं थीं। ये पहली बार था, इससे पहले कभी भी (किसी फ्रेंडली मैच) में भी ऐसा नहीं हुआ जब मेरी मां मुझे खेलते देखने के लिए स्टेडियम आईं हों। ये मेरी जिंदगी का एक ऐसा लम्हा था जिसे देखकर मेरी आंखें नम हो गई थी।

सचिन तेंदुलकर ने इसी शो में आगे बताया कि स्टेडियम में अपनों को देख वो थोड़े नर्वस हो जाते थे। वो अपने दोस्तों से कहते थे कि अगर आप मैच देखने आएं भी तो ऐसे जगह छिपे रहें जहां मैं आपको नहीं देख पाऊं। लेकिन मैंने अपने आखिरी टेस्ट में सबको बुलाया था।

Advertisement

सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट

साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अगले 24 सालों तक भारतीय क्रिकेट की बोझ को अपने कंधों पर उठाए रखा। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसके आसपास भी पहुंचना किसी खिलाड़ी का सपना होगा। मुंबई के बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 100 शतक जड़े। वेस्टइंडीज के खिलाफ 14-16 नवंबर, 2013 के बीच उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए खेला। इस मैच में उन्हें सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। मास्टर ब्लास्टर ने पहली पारी में 74 रन बनाए थे। एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एक पारी और 126 रन से ये मुकाबला जीतकर अपने हीरो को यादगार विदाई दी थी। 

इसे भी पढ़ें: CSK के कप्तान ऋतुराज ने इस सीनियर खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा! क्यों कहा- आउट तो नहीं कर सकते...

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 11:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo