अपडेटेड 11 February 2024 at 14:12 IST

U19 World Cup: सचिन धास के पिता को बेटे पर नाज, कहा- 'जिस दिन ऐसा हुआ लगेगा भगवान मिल गए'

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सचिन धास के पिता ने अपने बेटे के बारे में खुलकर बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
sachin dhas father interview
sachin dhas | Image: icc

Sachin Dhas Father Interview: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सचिन धास के पिता ने अपने बेटे के बारे में खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बेटे पर नाज है और बचपन से ही वो क्रिकेट के लिए पागल थे और सचिन ने अपनी जिंदगी में एक भी ट्रैनिंग सेशन मिस नहीं किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले सचिन धास के पिता ने रेव स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में कहा कि उनके बेटे में क्रिकेट का जुनून उनसे आया। संजय धास ने कहा कि मैं खुद क्रिकेट खेलना चाहता था और अब मेरा बेटा वो सपना पूरा कर रहा है।

'कोहली-सचिन मिले तो लगेगा भगवान मिल गए'

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सचिन धास के क्रिकेट करियर को चमकाने में उनके पिता का अहम रोल रहा है। संजय धास सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने इसी वजह से अपने बेटे का नाम भी सचिन रखा।

रेव स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''सचिन धास बचपन से सचिन तेंदुलकर को फॉलो करते आ रहे हैं। वो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को भी पसंद करते हैं और यूट्यूब पर इन्हीं तीनों बल्लेबाजों का वीडियो देखते रहते हैं। जिस दिन मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली से मिलेगा हमारे और मेरे बेटे के लिए वो पल भगवान से मिलने जैसा होगा।''

Advertisement

सगे भाई जैसे हैं सचिन और अर्शिन कुलकर्णी

सचिन धास के बारे में और बातचीत करते हुए उनके पिता ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में मौजूद अर्शिन कुलकर्णी उनके सगे भाई जैसे हैं। दोनों ज्यादातर समय एक साथ गुजारते हैं और 14 साल की उम्र से दोनों दोस्त हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आखिरी अपडेट मिलने तक कंगारुओं ने 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

ऑस्ट्रेलिया U19 (प्लेइंग XI): हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (डब्ल्यू), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS U19 WC Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, लिंबानी ने लिया विकेट


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 14:02 IST