अपडेटेड 6 February 2023 at 07:36 IST

S Sreesanth Birthday: क्रिकेट के मैदान पर हीरो से विलेन बनने की कहानी

S Sreesanth Birthday: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत 40 साल के हो गए हैं। जानें श्रीसंत की हीरो से विलेन बनने की कहानी।

Follow : Google News Icon  
Image: Sreesanth/Instagram
Image: Sreesanth/Instagram | Image: self

S Sreesanth Birthday: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैच फिक्सिंग के कारण 7 साल का बैन झेल चुके भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत खेल से दूर रहे। साल 2013 में श्रीसंत के करियर पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। 7 साल प्रतिबंध झेलने के बाद श्रीसंत ने सितंबर 2020 से वापस क्रिकेट में कदम रखा। दो साल आईपीएल की नीलामी में उन्हें किसी खिलाड़ी ने नहीं खरीदा। आइए जानें एस श्रीसंत की मैदान पर हीरो से लेकर विलेन बनने तक की कहानी। 

एस श्रीसंत ने मार्च 2006 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। श्रीसंत ने 27 मैच में 87 विकेट लिए और 281 रन बनाए। उन्होंने 53 वनडे मैच खेले हैं और 75 विकेट लिए हैं। उन्होंने दिसंबर में अपना पहला T20I मैच खेला, जिसके बाद उन्होंने कुल 10 मैच खेले और 7 विकेट लिए। इस दौरान श्रीसंत पर 2013 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा। 

ये पढ़ें- Vinod Kambli पर ‘पत्नी के साथ मारपीट’ का आरोप, FIR दर्ज

2013 में आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसे

श्रीसंत मई 2013 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण (Ankit Chavan) और अजीत चंदीला (Ajit Chandila) को भी फिक्सिंग के दोष में गिरफ्तार किया गया था। श्रीसंत और बाकी दोनों खिलाड़ियों को इस जुर्म में आजीवन प्रतिबंध की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, 2019 में उनके आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया गया, जो सितंबर 2020 में पूरा हुआ। अपने प्रतिबंध के बाद, उन्होंने केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के लिए 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम में नामित होने के बाद वापसी की। 2021 और 2022 में उन्हें आईपीएल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, लेकिन दोनों मौकों पर अनसोल्ड रहे।

Advertisement

2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 25 अक्टूबर 2006 में वनडे मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले श्रीसंत, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में पहला टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे इंटरनेशनल विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। 2007 में श्रीसंत ने ही मिस्बाह उल हक का कैच पकड़ कर भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ विजय दिलाई थी। 

श्रीसंत ने 9 मार्च 2022 को ट्विटर पर ट्वीट कर संन्यसा की घोषणा की। 

Advertisement

ये पढ़ें- 'अश्विन से जलते हैं हरभजन सिंह?', वसीम जाफर की ट्वीट पर भज्जी ने दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर हंगामा

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 6 February 2023 at 07:27 IST