sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:52 IST, July 9th 2024

‘कोहली की जगह लेना मुश्किल’, जिम्बाब्वे के खिलाफ नंबर-3 पर खेल रहे रुतुराज का बयान

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में नंबर-3 पर खेल रहे रुतुराज गायकवाड़ ने कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर बात की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli
कोहली के नंबर-3 पर बोले रुतुराज | Image: PTI

IND vs ZIM: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अच्छी तरह से जानते हैं कि बल्लेबाजी क्रम में तीसरे स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल है और उनका ध्यान टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी स्थान पर बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है।

T20 विश्व कप जीत के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने संन्यास की घोषणा कर दी। इससे युवा खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुल गए और गायकवाड़ एक ऐसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं जो तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ नंबर-3 पर खेल रहे रुतुराज

गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे T20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा- 

ये बड़ा मुद्दा है और मुझे नहीं लगता कि इस बारे में सोचने का यह सही समय है। उनसे (कोहली) तुलना करने के बारे में सोचना भी या उनकी कमी को पूरा करने की कोशिश बहुत-बहुत मुश्किल है। मैंने IPL के दौरान भी कहा था कि किसी की भी कमी को पूरा करना काफी कठिन होता है। आप अपने करियर को अपने मुताबिक आगे बढ़ाना चाहते हैं और अभी यही मेरी प्राथमिकता है।

बल्लेबाजी में किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार

घरेलू क्रिकेट में पारी का आगाज करने वाले गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की है। पुणे का यह क्रिकेटर हालांकि टीम की जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा- 

टीम को जहां मेरी जरूरत होगी मैं वहां बल्लेबाजी करूंगा। इसमें कोई समस्या नहीं है। पारी का आगाज करने और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने में कोई ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि आपको इन दोनों जगहों पर नयी गेंद का सामना करना होता है।

IPL में CSK के लिए खेलने से चीजें समझीं

गायकवाड़ ने कहा कि IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ने उन्हें खेल के अन्य पहलुओं पर नजर रखने के लिए प्रेरित किया, लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा- 

कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। मेरी बल्लेबाजी पहले की तरह ही है। मुझे जिम्मेदारी से खेलने के साथ मैच को खत्म करने पर ध्यान देना होता है। इससे खेल के नजरिए को लेकर थोड़ा बदलाव आया है। मुझे लगता है कि IPL में कप्तानी करने के बाद आप सिर्फ बल्लेबाजी नहीं, बल्कि खेल के अन्य पहलुओं से ज्यादा जुड़ते हैं।

बता दें कि BCCI की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए युवा टीम चुनी गई है और इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी यही देखने को मिल सकता है, क्योंकि कोहली, रोहित और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- 'उनके कोच रहते हुए…', BCCI सचिव जय शाह ने द्रविड़ के विदाई संदेश में कही बड़ी बात

अपडेटेड 21:52 IST, July 9th 2024