sb.scorecardresearch

Published 22:47 IST, September 18th 2024

पारंपरिक प्रारूप में पिछले तीन साल में रहा है रोहित, विराट और अश्विन का जलवा

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिए लंबे टेस्ट सत्र का आगाज करने वाली है।

Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli | Image: PTI

Cricket News: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिए लंबे टेस्ट सत्र का आगाज करेगी तो एक बार फिर दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली और फिरकी के जादूगर रविचंद्रन अश्विन पर होगा।

रोहित और कोहली ने पिछले तीन साल में पांच दिनी क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं तो अश्विन ने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। भारत ने जनवरी 2022 से अब तक 21 टेस्ट खेले, 12 जीते और सात गंवाये हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।

रोहित के सबसे ज्यादा रन

इस दौरान भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर कप्तान रोहित का नाम है, जो 27 पारियों में करीब 42 की औसत से 1090 रन बना चुके हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 29 पारियों में 1083 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 38.67 का रहा। इसके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है जिन्होंने 31 पारियों में 37.17 की औसत से 1078 रन बनाए हैं। इस अवधि में रोहित और गिल दोनों के चार शतक और तीन अर्धशतक हैं जबकि विराट के दो शतक एवं तीन अर्धशतक हैं।

यशस्वी जायसवाल भी चमके

युवा ब्रिगेड में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2023 में अपने पदार्पण मैच में ही शतक जड़ते हुए 171 रन बनाए थे। जायसवाल ने इसी वर्ष की शुरुआत में इंग्लैंड के सामने राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और इस में उनका स्ट्राइक रेट 90.67 का रहा। इस खिलाड़ी के अब तक 16 पारियों में 68.53 की औसत से 1028 रन हैं और उसके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक भी हैं।

अश्विन ने दिखाया फिरकी का जादू

गेंदबाजों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम शीर्ष पर है जिन्होंने 21 मुकाबलों में 2.81 की इकॉनॉमी रेट से 103 विकेट लिए हैं। उनके बाद रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है। हरफनमौला जडेजा के 16 मैच में लगभग 2.62 की इकॉनॉमी से 67 विकेट तो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खाते में 12 मैच में लगभग तीन की इकॉनामी से 58 विकेट हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस अवधि में 18 मैच में 44 विकेट लिये हैं ।

भारत ने लंबे प्रारूप में पिछली श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली थी और उसमें 4-1 से विजयी रहा था। भारत को इस सत्र में बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल दस टेस्ट खेलने हैं । विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भारत फिलहाल शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- Gambhir और Kohli ने सालों बाद खोला राज, एक ने हनुमान चालीसा तो दूसरे ने इस मंत्र का जाप कर…

Updated 22:47 IST, September 18th 2024