अपडेटेड 25 January 2024 at 20:40 IST

वर्ल्ड कप का गम अभी तक नहीं भूले हैं Rohit Sharma, कार्तिक से कहा- मेरे शतक से क्या फर्क...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी तक वर्ल्ड कप में मिला हार से उभर नही पाए हैं। हाल ही में दिनेश कार्तिक से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma With Dinesh Karthik
Rohit Sharma With Dinesh Karthik | Image: X/ @Team45Ro

Rohit Sharma to Dinesh Karthik: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की रात को भला कोई कैसे भूल सकता है। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सारे मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया को फाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की हार मिली थी तो खिलाड़ियों के साथ सारे क्रिकेट फैंस की आंखों में भी आंसू आ गए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान में अपना सिर नीचे किया और नम आंखों के साथ मैदान से बाहर चले गए थे।

हाल ही में उन्होंने अपने करीबी दोस्त दिनेश कार्तिक से जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा कि वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े से लेकिन उसका क्या फायदा हुआ टीम इंडिया को वर्ल्ड कप हार ही गई। दरअसल रोहित शर्मा इस दौरान दिनेश कार्तिक से खिलाड़ियों को इस बात की सलाह दे रहे थे उन्हें अपने निजी खेल से ज्यादा 
टीम के लिए खेलना चाहिए।

रोहित शर्मा ने शेयर किया अपना अनुभव

रोहित ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्कोर के बजाय मैच पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। साथ ही अपनी बल्लेबाजी स्टाइल में किए गए बदलाव पर खुलासा किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि व्यक्तिगत आंकड़ों को बढ़ाने से ज्यादा टीम के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक बनाने, लेकिन वर्ल्ड कप हारने के अपने अनुभव का हवाला दिया।

रोहित ने कहा, मैं एक निश्चित बदलाव लाना चाहता था। खिलाड़ी अपने आंकड़ों पर ध्यान न देकर अब स्वतंत्र होकर खेलते हैं। मैं टीम को उस पुरानी सोच से बाहर निकालना चाहता था। जैसे, मैंने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक बनाए, लेकिन क्या हुआ उसका, हार गए ना।

Advertisement
Rohit Sharma and Dinesh Karthik: X

रोहित शर्मा की कप्तानी सफलतम कप्तानी में से एक

रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। और रोहित शर्मा को टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी। ऐसे करने के साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद से दूसरे कप्तान बन गए जिन्होंने साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई। इसके अलावा वह पहले एशियाई कप्तान बने थे जिनके नेतृत्व में केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने का कमाल किया था।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं Rishabh Pant! आपने देखा क्या? अश्विन ने किया कन्फर्म - Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 20:40 IST