अपडेटेड 11 January 2024 at 19:41 IST

Rohit Sharma के टॉस जीतते ही कमेंटेटर ने ऐसा क्या कहा? चौंक गए हिटमैन, वजह है खास

IND vs AFG 1st T20I: कमेंटेटर ने जब रोहित शर्मा से प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा तो वे कुछ खिलाड़ियों का नाम बताने के बाद से कुलदीप यादव का नाम भूल गए।

Follow : Google News Icon  
IND vs AFG 1st T20I Match
IND vs AFG 1st T20I Match | Image: BCCI.TV

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 मैच बाद टॉस जीता है। टॉस जीतने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी। कमेंटेटर ने जब उनसे टीम का कॉन्बिनेशन यानी प्लेइंग इलेवन पूछा तो रोहित शर्मा ने फिर से अपनी पुरानी आदत दोहराई जिसका जिक्र विराट कोहली पहले भी कर चुके हैं। टॉस जीतने के बाद कमेंटेटर ने ऐसा क्या कहा कि रोहित शर्मा चौंक गए?  

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में 
  • भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी 
  • कमेंटेटर ने ऐसा क्या कहा कि रोहित शर्मा चौंक गए?

टॉस जीतने के बाद से कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन के बारे में पूछा तो रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों का नाम भूल गए। यशस्वी, संजू और आवेश का नाम बताने के बाद से वे कुलदीप का नाम भूल गए। इसके बाद रोहित ने हंसते हुए कहा कि टॉस के बाद सबके नाम बताऊंगा। रोहित के बाद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान के साथ भी ऐसा ही हुआ।

पहले टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता। रोहित शर्मा ने अपने वापसी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। संजू सैमसन यह मैच नहीं खेल रहे हैं। जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई है। यह जितेश का होम ग्राउंड है। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर टीम में शामिल किया गया है।

IND vs AFG 1st T20I: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार।

Advertisement

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

यह भी पढ़ें- IND vs AFG 1st T20I Live: भारत ने जीता टॉस पहले करेंगे गेंदबाजी, ये रही दोनों टीमों की Playing XI

Advertisement


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 January 2024 at 19:21 IST