अपडेटेड 26 May 2024 at 09:22 IST
रोहित ने जीता दिल, T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम से जुड़े पंत के लिए किया कुछ ऐसा, VIDEO जमकर वायरल
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी। मिशन टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत ने केक काटा।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024 Team India: मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने लंबे समय बाद वापसी कर रहे स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत का दिन बना दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि पंत केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर फैंस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह सहित कई खिलाड़ी अमेरिका रवाना हो गए। बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों की तस्वीर भी शेयर की। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देख सकते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत के जुड़ने से बेहद खुश हैं और इस मौके पर जश्न मना रहे हैं।
पंत ने काटा केक, टीम इंडिया की मस्ती
रविवार, 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है। दिलचस्प बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खिताबी भिड़ंत में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। KKR के रिंकू सिंह को बतौर रिजर्व प्लेयर रखा गया है।
शनिवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी। मिशन टी20 वर्ल्ड कप से पहले होटल में ऋषभ पंत ने केक काटा। इस दौरान हिटमैन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शुभमन गिल मौजूद थे।
Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सफर की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से होगी। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी 1 जून को बांग्लादेश से वॉर्म अप मैच खेलेगी। ये मुकाबला न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
इसे भी पढ़ें: IPL 2024 फाइनल पर बारिश का खतरा! रद्द हुआ KKR बनाम SRH मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? समझें समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 09:22 IST