अपडेटेड 12 July 2024 at 22:41 IST

अजब संयोग: 3 वनडे में 3 दिग्गजों की डबल सेंचुरी, भारत की जीत में 153 के जादुई आंकड़े से सब हैरान

इन तीनों मुकाबलों में एक और सबसे बड़ा संयोग दिखाई दिया कि इन तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने विरोधी टीम पर 153 रनों के जादुई आंकड़े से जीत दर्ज की।

Follow : Google News Icon  
sehwag-rohit-sachin
जानिए क्या है 153 रनों से जीत का जादुई आंकड़ा | Image: PTI / espncricinfo.com

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है ये हम सब क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है। इस खेल में कई बार अजब संयोग बनते हैं जो एक जैसे ही दिखाई देते हैं। तो चलिए आज हम आपको उन 3 वनडे क्रिकेट मैच के बारे में बताते हैं जिसमें बहुत ही अजीब संयोग दिखाई दिया है। इन तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया के साथ कई मायनों में एक जैसा परिणाम ही दिखाई दिया है। इन तीन मुकाबलों में तीन भारतीय दिग्गजों ने दोहरे शतक लगाए तीनों ही मुकाबलों में भारत का स्कोर 400 रन से भी ज्यादा बना, और सबसे बड़ा संयोग ये रहा कि टीम इंडिया ने ये तीनों ही मुकाबले 153 रन के जादुई आंकड़े से जीते।

तो चलिए आपको रूबरू करवाते हैं उन तीन वनडे मुकाबलों से जिनमें टीम इंडिया के साथ ये संयोग घटित हुए थे। साल 2010 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचा और वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाया। वहीं दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली और तीसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ था जिसमें रोहित शर्मा ने 264 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी।

 

साल 2010 सचिन तेंदुलकर ने रचा इतिहास

24 फरवरी 2010 यही वो दिन था जब सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया था। सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में पहले ओवर से 50वें ओवर तक बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में 147 गेंदें खेली और 25 चौकों के साथ 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। भारत ने इस मुकाबले में 401 रनों का हिमालयी स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 248 रनों पर सिमट गई। भारत ने ये मुकाबला 153 रनों से जीत लिया था।

 

साल 2011 वीरेंद्र सहवाग ने कैरेबियाई आक्रमण की उड़ाईं धज्जियां

8 दिसंबर 2011 ये वो तारीख है जब दिनेश रामदीन के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम भारतीय दौरे पर आई थी। वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला इंदौर में खेला जाना था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने तेज और सधी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 22.5 ओवरों में 176 रनों की साझेदारी कर टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। इसके बाद एक तरफ से बल्लेबाजों के छोर तो बदले लेकिन एक तरफ सहवाग एंकर की भूमिका में डटे रहे और कैरेबियाई आक्रमण की बखिया उधेड़ते रहे। सहवाग ने 149 गेंदों पर 219 रनों की जोरदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में भी 418 रन बनाए और कैरेबियाई टीम महज 265 रनों पर ढेर हो गई। ये मुकाबला भी टीम इंडिया ने 153 रनों से जीता।

Advertisement

                                              

साल 2014 रोहित शर्मा ने खेली वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी

13 नवंबर 2014 के दिन रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। भारत श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले को क्रिकेट के इतिहास में अगर भारत बनाम श्रीलंका की जगह रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका कहें तो शायद गलत नहीं होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अकेले ही 264 रनों की मैराथन पारी खेली। इस दौरान रोहित ने कुल 173 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में कुल 33 चौके और 9 छक्के लगाए। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने 153 रनों से जीत दर्ज की।

Advertisement

153 रन से जीत का अजब संयोग

इन तीनों ही मुकाबलों में खास बात ये रही कि तीनों ही वनडे मुकाबले थे। तीनों ही मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए थे। इसके अलावा इन तीनों ही मुकाबले में एक और संयोग रहा कि तीनों में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। इन तीनों मुकाबलों में एक और सबसे बड़ा संयोग दिखाई दिया कि इन तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने विरोधी टीम पर 153 रनों के जादुई आंकड़े से जीत दर्ज की। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे दुर्लभ संयोग कम ही दिखाई देते हैं। 

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा को भूत ने पकड़ा?मिस्ट्री बनी हिटमैन की तस्वीर,क्या है मामला?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 22:40 IST