अपडेटेड 1 January 2025 at 13:04 IST
रोहित शर्मा के 'थैंक्यू' वाले पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन! क्या टेस्ट क्रिकेट से ले लिया संन्यास? जानें VIDEO का असली सच
टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने थैंक्यू लिखा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Instagram Post: भारतीय टीम के कप्तान रोहित लशर्मा साल 2024 में अपनी खराब टेस्ट फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का शिकार होते रहे। साल 2025 शुरु भले हो गया पर अब देखना ये होगा कि क्या रोहित की फॉर्म में कोई बदलाव होता है या नहीं।
साल 2024 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। इस सीरीज में उनके बल्ले से सर्वाधिक 10 रन ही निकल पाए। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की खबरों का सिलसिला छाया हुआ है। हालांकि रोहित शर्मा ने अभी तक अपने टेस्ट करियर के संन्यास के बारे में कुछ कहा नहीं है पर उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और मौजूदा फॉर्म को देखकर फैंस ऐसी अटकलें लगा रहे हैं कि वे संन्यास ले सकते हैं।
रोहित शर्मा का थैंक्यू वाला पोस्ट वायरल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सभी उतार-चढ़ाव और बीच में सब कुछ के लिए, धन्यवाद 2024। इसके बाद उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई है। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो गए हैं। आपको बता दें कि 15 नवंबर 2024 को रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने थे। जिसके चलते वे पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाए थे और टीम की कप्तानी भी नहीं कर पाए थे। रोहित की गैर मौजूदगी में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली और टीम को 195 रनों से जीत भी दिलाई।
इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे रोहित
इसके बाद एडिलेड टेस्ट से रोहित शर्मा की इस सीरीज में वापसी होती है लेकिन उनका बल्ला इस टेस्ट सीरीज में रोहित का साथ नहीं देता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना किया इसके बाद गाबा टेस्ट किसी तरह से ड्रॉ करवाया लेकिन मेलबर्न टेस्ट को जीतने में नाकामयाब रहे। रोहित शर्मा का बल्ले भी इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहा। इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 10 रन की पारी खेली।
Advertisement
फ्लॉप होने की वजह से चली रिटायरमेंट की अफवाह
रोहित शर्मा की खरबा फॉर्म के बीच ऐसी खबरें आने लगीं कि मेलबर्न टेस्ट के बाद से टीम के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले लेंगे। पर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिटायरमेंट की कोई चर्चा नहीं की। सिडनी टेस्ट इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच होने वाला है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को अगर अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 January 2025 at 13:04 IST