Published 16:02 IST, September 29th 2024
Rohit Sharma ने क्यों लिया था टी20 फॉर्मेट से संन्यास,उम्र असली वजह नहीं, जानें क्या है असली कारण?
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये कहा जा रहा था कि शायद हिटमैन ने ये फैसला बढ़ती उम्र के चलते लिया था। पर असल वजह तो कुछ और ही है।
Rohit Sharma T20I Retirement: टीम इंडिया के चहेते कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 से संन्यास का एलान कर दिया। रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास की खबर को सुनकर उनके फैंस को जोरदार धक्का लगा था। रोहित शर्मा के साथ ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये कहा जा रहा था कि शायद हिटमैन ने ये फैसला बढ़ती उम्र के चलते लिया था। पर असल वजह तो कुछ और ही है जिसका खुलासा रोहित शर्मा ने अब खुद कर दिया है।
रोहित शर्मा ने टी20 संन्यास की वजह बताई
रोहित ने हाल ही में FITTR नाम के यूट्यूब चैनल को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट के फैसले के बारे में बात की है। जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने बढ़ती उम्र के कारण टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया? इस पर रोहित ने कहा,
"नहीं, नहीं। मैंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास इसलिए लिया क्योंकि मेरा समय हो गया था। मैं इस फॉर्मेट को खेलने का लुत्फ उठाता हूं। मैं 17 साल खेला। जब आप वर्ल्ड कप जीतते हो तो ये आगे बढ़ने का सही समय होता है। आप कुछ अलग चीजों की तरफ देख सकते हो। कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं।"
रोहित ने आगे कहा कि, "मुझे लगा ये ही सही समय है। मैं अभी भी आसानी से तीनों फॉर्मेट खेल सकता हूं। इसलिए मैं कहता हूं कि फिटनेस आपके दिमाग में होती है और आप किस तरह से ट्रेनिंग करते हैं। मुझे लगता है कि हर कुछ हमारे दिमाग में होता है। मुझे अपने आप पर काफी विश्वास है क्योंकि मुझे पता है कि मुझे अपने दिमाग को कैसे कंट्रोल करना है। ये आसान नहीं है। लेकिन मैं ज्यादात्तर समय ये ही करता हूं।"
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे
फिलहाल टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। इस वक्त दूसरा टेस्ट कानपुर में हो रहा है लेकिन लगातार बारिश के कारण दो दिन का खेल रद्द हो गया है।
Updated 16:02 IST, September 29th 2024