अपडेटेड 6 March 2024 at 15:59 IST

'लगता है उसने पंत को खेलते नहीं देखा...' रोहित शर्मा ने बैजबॉल का घमंड कर रहे अंग्रेजों को जमकर धोया

IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड के बेन डकेट (Ben Duckett) को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma responds to Ben Duckett
Rohit Sharma responds to Ben Duckett | Image: BCCI

IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाने के साथ ही सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया। इस सीरीज में टीम इंडिया अपने कई बड़े धुरंधरों के बिना जैसे विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल खिलाड़ियों के बिना उतरी, लेकिन फिर भी रोहित की युवा ब्रिगेड ने बैजबॉल के सूरमाओं को धूल चटा दी।

सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाना है। पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के केप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए और उन्होंने इंग्लैंड के ​बेन डकेट के भी एक बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसका जिक्र उन्होंने काफी पहले ही किया था। उन्होंने अपनी बातचीत में ऋषभ पंत का भी नाम लिया, जो इस वक्त चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

रोहित शर्मा ने बेन डकेट को दिया मुंहतोड़ जवाब

यशस्वी जायसवाल की रांची टेस्ट में शानदार पारी के बाद बेन डकेट (Ben Duckett) ने एक बयान देते हुए कहा था कि भारत की जीत का क्रेडिट यशस्वी नहीं, बल्कि इंग्लैंड के बैजबॉल अप्रोच को देना चाहिए, क्योंकि जायसवाल ने भी उसी अंदाज में बैटिंग की।

रोहित ने किया ऋषभ पंत का जिक्र

डकेट के इस कमेंट के बाद कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना भी की थी। इसके बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेन डकेट को करारा जवाब देते हुए कहा कि शायद उन्हें पता नहीं कि हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, जिसे उन्होंने खेलते हुए नहीं देखा। रोहित ने पंत का नाम इसलिए लिया, क्योंकि जायसवाल की तरह ऋषभ (Rishabh Pant) भी भारत के लिए टेस्ट में मुश्किल समय में संकटमोचक बनने का काम करते थे।

Advertisement
Rohit Sharma

क्या पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रजत पाटीदार

इस बीच अब तक खेले गए सीरीज के चार मैचों में भारत के चार खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। इसमें सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप का नाम शामिल है। रजत को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी अपने पहले ही मैच में छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। रजत पाटीदार अभी तक तीन टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले से अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं आया है। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि अगले मैच में उनका पत्ता साफ हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अश्विन के 100वें टेस्ट में कौन बनेगा विलेन? धर्मशाला से फैंस के लिए बुरी खबर - Republic Bharat
 

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 15:49 IST