sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 1st 2024, 19:18 IST

Rohit Sharma: गौतम गंभीर को लेकर सवाल पर रोहित शर्मा ने क्यों कहा? 'ये गौती भाई का पर्सनल है'

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर सवाल पर मजेदार जवाब दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
rohit sharma reply on question related to gautam Gambhir
गौतम गंभीर को लेकर सवाल पर रोहित का मजेदार जवाब | Image: PTI/X

Rohit Sharma Comment on Gautam Gambhir Related Question: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर है, जहां वो वाइट बॉल सीरीज खेल रही है। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की अगुवाई में भारत (India) ने T20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है और अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत वनडे (ODI) में झंडे गाड़ने की तैयारी में है। 

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है, जिसका आगाज शुक्रवार, 2 अगस्त को होगा। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार, 1 अगस्त को कोलंबो (Colombo) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित (Rohit) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीत के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए। रोहित (Rohit) ने वनडे सीरीज (ODI Series) को लेकर कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन इस दौरान उनसे टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया। 

गंभीर को लेकर सवाल का मजेदार जवाब

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने रोहित (Rohit) से गौतम गंभीर को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के स्वभाव की तुलना की और रोहित से पूछा- 

राहुल द्रविड़ काफी शांत इंसान हैं, जब उन्होंने भारतीय टीम छोड़ी तो उन्होंने काफी भावनाएं दिखाईं। अब गौतम गंभीर आए हैं और उनकी छवि काफी 'गंभीर' है तो क्या वो आने वाले दिनों में हंसेंगे या इमोशनल होंगे?

ये सवाल सुनते ही रोहित हंसने लगे और हंसी-हंसी जवाब दिया-

ये गौती भाई का पर्सनल है हंसना है कि नहीं, सबका अपना-अपना एक तरीका है। आप ज्यादा हंसते हो लोगों को पसंद नहीं शायद। 

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के वनडे सीरीज (ODI Series) के तीनों मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। T20 सीरीज पल्लेकेल में हुई थी। वनडे सीरीज को लेकर रोहित (Rohit) और विराट (Virat) से लेकर सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। टीम कॉम्बिनेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि प्लेइंग-11 में किसे मौका मिलेगा। विकेटकीपर को लेकर रोहित (Rohit) से सवाल पूछा गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलेंगे या केएल राहुल (KL Rahul)। इस पर रोहित (Rohit) ने कहा कल फैसला लेंगे। टीम में हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो रही है। वनडे सीरीज (ODI Series) में हर्षिण राणा (Harshit Rana) और रियान पराग (Riyan Parag) जैसे नए चेहरे भी मौजूद हैं। 

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- 'ये बैन होना चाहिए', BCCI की मीटिंग में गर्म क्यों हुईं काव्या मारन? जानिए पूरा मामला

पब्लिश्ड August 1st 2024, 19:18 IST