Published 15:00 IST, September 17th 2024
IND vs BAN: गौतम गंभीर के साथ ‘टेस्ट की नई पारी’ की शुरुआत करेंगे रोहित शर्मा, तारीफ में क्या कहा?
Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा ने कहा कि गौतम गंभीर की शैली उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से अलग है लेकिन नये कोच के साथ उनका तालमेल अच्छा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की शैली उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से अलग है लेकिन नये कोच के साथ उनका तालमेल अच्छा है।
रोहित बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे। रोहित ने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर राहुल भाई, विक्रम राठौड़ और पारस म्हाम्ब्रे एक अलग टीम थे। हमें पता है कि नया सहयोगी स्टाफ अलग दृष्टिकोण लाएगा।’’
उन्होंने नए मुख्य कोच के साथ अपने तालमेल के बारे में कहा, ‘‘नए कोचिंग सदस्यों की शैली अलग है लेकिन इससे कोई समस्या नहीं है। आपसी समझ महत्वपूर्ण है और गंभीर के साथ मेरी समझ ऐसी है।’’ गंभीर ने जुलाई में टीम की कमान संभाली थी और टीम उनके कार्यकाल में अपना पहला टेस्ट खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: क्या है आतिशी का 'अफजल गुरु से कनेक्शन'? दिल्ली की बनीं सीएम तो 'आप' पर टूट पड़ीं स्वाति मालीवाल
Updated 15:00 IST, September 17th 2024