Updated April 18th, 2024 at 13:48 IST

भारतीय क्रिकेट को ले डूबेगा IPL का ये नियम! रोहित शर्मा ने BCCI को दिखाया आईना, गिनाई कमियां

Impact Player Rule: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Ritesh Kumar
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान | Image:ipl/bcci
Advertisement

Rohit Sharma on IPL Impact Rule: आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है। टूर्नामेंट अब मिडिल फेज में है और यहां से हर मैच सभी टीमों के लिए काफी अहम है। इस बीच रोहित शर्मा ने आईपीएल के एक नियम पर बड़ी बात बोल दी है। टीम इंडिया के कप्तान ने बीसीसीआई को आईना दिखाते हुए कहा कि इस नियम से कुछ खिलाड़ी हैं जिनके खेल पर असर दिख रहा है।

पिछले साल बीसीसीआई ने आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल लाने का फैसला किया। उनकी ये मूव हिट साबित हुई और मैच का रोमांच दोगुना हो गया। फैंस को भी ये नियम आकर्षित करने में कामयाब रही। आईपीएल 2024 में भी इम्पैक्ट रूल लागू है, लेकिन मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस नियम से खुश नहीं हैं। हिटमैन ने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है।

Advertisement

इम्पैक्ट रूल से भारतीय क्रिकेट को नुकसान?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि वो  "इम्पैक्ट प्लेयर रूल" के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इससे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ने में मदद क्यों नहीं मिलेगी।

Advertisement

रोहित शर्मा ने पॉडकास्ट 'क्लब प्रेयरी फायर' पर कहा, ''मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह हरफनमौला खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है। क्रिकेट 12 खिलाड़ियों का नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों से खेला जाता है। फैंस के लिए इसे मनोरंजक बनाने के लिए आप खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं। यदि आप इसके क्रिकेट पहलू को देखें, तो मुझे लगता है कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है, जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है।''

रोहित के बाद में दम

बता दें कि रोहित शर्मा की इन बातों में सच्चाई भी है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में शिवम दुबे बल्ले से तो धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिल रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत ज्यादातर टीमें प्लेइंग इलेवन में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज को लाना चाहती है, ऐसे में ऑलराउंडरों की भूमिका कम होते दिख रही है। भारतीय क्रिकेट की बात करें तो तेज गेंदबाज ऑलराउंडरों की संख्या पहले से कम है और ऐसे में आईपीएल का ये नियम उनके लिए नुकसान साबित हो सकता है।

गिलक्रिस्ट भी रोहित से सहमत

रोहित शर्मा के साथ पॉडकास्ट में शामिल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी उनसे सहमति जताई और कहा कि नया नियम एक तरह से खेल की अखंडता को खत्म कर रहा है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि ये सब दर्शकों के मनोरंजन के लिए जोड़ा जा रहा है लेकिन आप क्रिकेट के बुनियादी ढांचे से समझौता कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप की टीम पर लगी मुहर? IPL 2024 के बीच रोहित शर्मा ने बता दिया असली सच

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 12:48 IST

Whatsapp logo