अपडेटेड 9 February 2025 at 20:45 IST
किसी ने कहा टीम पर बोझ तो किसी ने पनौती... कैप्टन रोहित शर्मा ने बल्ले से दिया करारा जवाब; हिटमैन ने कटक में काटा बवाल
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा क्रिकेट करियर में खराब दौर से गुजर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने बहुत कुछ सुना। लेकिन रोहित ने इन सारी बातों का जवाब बल्ले से दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Century: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के कप्तान का इस तरह से फॉर्म में वापस आना टीम के लिए एक बड़ी राहत की बात होगी।
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा क्रिकेट करियर में खराब दौर से गुजर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने बहुत कुछ सुना। किसी ने रोहित को टीम पर बोझ कहा तो किसी ने पनौती। लेकिन रोहित ने इन बातों को दिल से नहीं लगाया और अपने बल्ले का दम दिखाते हुए आज इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
76 गेंदों पर रोहित ने जड़ा शतक
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पहले 30 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया। उसके बाद 76 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। ये हिटमैन रोहित शर्मा के वनडे करियर की 32वीं सेंचरी रही। चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का इस तरह फॉर्म में वापसी करना टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ रोहित शर्मा के लिए भी बड़ी राहत की बात होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। पहले रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया। इसी के साथ इस पारी में रोहित ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपनी झओली में डाल दिया। इससे पहले उन्होंने सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही 63 गेदों पर शतक जड़ा था। यानी आज इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 76 गेंदों पर शतक जमाते हुए फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई।
Advertisement
रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 63 vs अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
- 76 vs इंग्लैंड, कटक 2025 *
- 82 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
- 82 vs न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
- 84 vs वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018
मैच का हाल?
कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 220 रन बना लिए हैं यानी टीम अभी भी जीत से 85 रन दूर है। क्रीज पर अक्षर और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 119 रन बनाकर आउट हुए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 20:45 IST