अपडेटेड 10 March 2024 at 08:32 IST
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? अंग्रेजों को रौंदने के बाद हिटमैन का बड़ा ऐलान, फैंस का दिल टूटा!
Rohit Sharma: धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Retirement News: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह धो दिया। धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट को भारत ने एक पारी और 64 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। अंग्रेजों के खिलाफ मिली बड़ी जीत का जश्न मना रहे करोड़ों भारतीय फैंस को कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान से झटका दिया।
धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। उनका ये बयान चौंकाने वाला है क्योंकि इस वक्त वो शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं और साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार इतिहास रच रही है।
रोहित शर्मा कब लेंगे संन्यास?
5वें टेस्ट में इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया। पहले से रिकॉर्ड किए गए एक शो में दिनेश कार्तिक से बात करते हुए, भारतीय कप्तान ने संन्यास के बारे में खुलकर बात की।
रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि जिस दिन मैं सुबह उठकर ये महसूस करूंगा कि मैं अच्छा नहीं हूं, मैं इससे ज्यादा स्पोर्ट्स के लिए कुछ नहीं कर सकता तो वो पल होगा जब मैं साफ-साफ कह दूंगा कि मैं आगे नहीं खेल सकता। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन वर्षों में मेरा क्रिकेट वास्तव में ऊपर गया है और मैं सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।''
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि मैं उनमे से नहीं हूं जो ज्यादा आंकड़े देखूं। टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना अहम है लेकिन अंततः इस टीम में क्रिकेट खेलने की संस्कृति है जिस पर मैं ध्यान केंद्रित कर रहा था और मैं अभी भी उस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं एक निश्चित बदलाव लाना चाहता था। आप जानते हैं, खिलाड़ी वहां जाते हैं और बहुत आजादी के साथ खेलते हैं। मैं क्रिकेट के उस सांख्यिकीय पक्ष को इस टीम से पूरी तरह से बाहर करना चाहता हूं।
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेशी धरती पर हुए टेस्ट सीरीज के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि हम आम तौर पर पहला टेस्ट हार जाते हैं और फिर हम दूसरे, तीसरे, चौथे टेस्ट में जीत हासिल करते हैं, इसलिए मुझे निराशा हुई कि हमने केवल 2 मैच खेले।
इसे भी पढ़ें: 10 चौके, 5 छक्के... हरमनप्रीत कौर ने नामुमकिन को किया मुमकिन, आखिरी 27 गेंद में ठोके 75 रन
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 March 2024 at 08:32 IST