अपडेटेड 10 December 2024 at 17:55 IST

यशस्वी के साथ रोहित या राहुल करेंगे ओपनिंग?3rd टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर का बड़ा खुलासा

दूसरे टेस्ट में हार के बाद से तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होंगे, क्या रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन में देखने को मिलेगा तेंज?

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: PTI

IND vs AUS, Rohit Sharma: पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की 10 विकेट से बड़ी हार के बाद से क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पंडितों ने रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठाना शुरु कर दिया। ऐसे में फैंस ये बात जानने को बेकरार हो रहे हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा?

भारत ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। इस मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।  जिसके चलते भारतीय पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की थी। दूसरे टेस्ट में हार के बाद से तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होने वाले हैं? आइए जानते हैं-

पर्थ टेस्ट में राहुल यशस्वी की जोड़ी ने किया था कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मिस करने के बाद रोहित शर्मा की जब दूसरे टेस्ट में वापसी हुई तो उनकी बैटिंग ऑर्डर को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से ही पारी की ओपनिंग करवाई। हालांकि ये प्लान कुछ खास वर्क नहीं कर पाया और दोनों ही पारियों में जायसवाल और राहुल बड़ी साझेदारी करने में नाकामयाब रहे।

IND vs AUS, 1st Test: Yashasvi Jaiswal, KL Rahul Create HISTORY, Become  First Opening Pair To Score Century Partnership For India In Perth | Times  Now

क्या बैटिंग ऑर्डर में रोहित शर्मा करेंगे बदलाव?

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हारके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन में बदलाव की बात कहनी शुरु कर दी। पर हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने अगले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के कप्तान की बैटिंग पोजिशन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

Advertisement
Rohit Sharma Ignored As World Cup Winning Captain Reveals Combined  India-Australia Test XI | cricket.one - OneCricket

किस पोजिशन पर खेलेंगे रोहित?

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट की बैटिंग ऑर्डर के साथ ही ब्रिस्बेन टेस्ट में उतरेंगे। यानी एक बार फिर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते दिखेंगे और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए मीडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे।

एडिलेड में रोहित-कोहली ने बहाया पसीना

रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। यही वजह है कि हेड कोच गौतम गंभीर दोनों को आराम देने के मूड में नहीं हैं। मंगलवार को सुबह एडिलेड से वीडियो सामने आई जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जमकर अभ्यास करते दिखे। इस दौरान गंभीर की पैनी नजर दोनों पर बनी हुई थी। एडिलेड टेस्ट में कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी में 11 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा का भी यही हाल रहा। भारतीय कप्तान पहली इनिंग में 3 और दूसरी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Advertisement

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं?

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत के 22 साल के युवा पेसर हर्षित राणा ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वह पूरे टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इतना ही नहीं बल्कि पहली पारी में वह सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 16 ओवर में 86 रन दिए थे। अब उनकी जगह तीसरे टेस्ट में तीसरे पेसर के रूप में आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी एडिलेड में गेंद और बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। उनकी जगह फिर से वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है या फिर रविंद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है।

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

ये भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट हारते ही गौतम गंभीर का बड़ा एक्शन, कोहली-रोहित को दी 'सजा', टीम इंडिया का होगा फायदा!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 17:55 IST