अपडेटेड 5 January 2026 at 18:04 IST
रोहित शर्मा का हाथ पकड़ा, फिर कार से खींचने लगे... फैंस की बदसलूकी पर भड़क उठे 'हिटमैन', उंगली दिखाकर लगाई फटकार; VIDEO
Rohit Sharma Viral Video: भारतीय टीम में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा बहुत जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले ही रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हर समय किसी न किसी चीज को लेकर लाइमलाइट में बने रहे हैं। कभी वो बीच मैदान में अपनी बैटिंग को लेकर तो कभी फैंस के बीच सेल्फी को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं।
भारतीय टीम में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फैंस को फटकार लगा रहे हैं। इस वीडियो में फैंस को उंगली देखकर डांट लगाते हुए रोहित शर्मा गुस्सा भी नजर आए। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
इस वजह से रोहित शर्मा को आया गुस्सा
दरअसल, रोहित शर्मा एयरपोर्ट से अपनी कार से बाहर निकल रहे थे, तभी फैंस सेल्फ़ी लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान कुछ बच्चे आए हैं और रोहित के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश करने लगे। जैसे ही रोहित ने अपनी कार का शीशा नीचे किया वैसे ही फैंस ने रोहित का हाथ पकड़ लिया और खींचने लगे। इसके बाद रोहित गुस्से में आ गए हैं और फैंस को उंगली दिखाते हुए कुछ कहने लगे। हालांकि, इस बीच रोहित ने कार का शीश ऊपर भी कर लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वरायल हो रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को होने वाला है। इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा के साथ रन मशीन विराट कोहली भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि दोनों ही सिर्फ वनडे मैच ही खेलते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच खेले जाने हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 17:58 IST