अपडेटेड 19 October 2025 at 10:28 IST

IND vs AUS: 7 महीने का सपना, 7 ओवर में टूटा... वापसी मैच में रोहित-कोहली हुए फुस्स, पहली बार हुआ ये कांड!

IND vs AUS 1st ODI: छोटी दिवाली के मौके पर रोहित-कोहली से बड़े धमाके की उम्मीद थी, लेकिन पहले वनडे में 'ROKO' फुस्स साबित हुए। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए ,वहीं विराट कोहली तो खाता तक नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे वनडे में टीम इंडिया मुश्किल में है।

Follow : Google News Icon  
Rohit sharma and virat kohli flops in comeback team india in trouble ind vs aus 1st odi
वापसी मैच में रोहित-कोहली फुस्स | Image: AP

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जारी है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर माहौल बना हुआ था। 7 महीने के बाद दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे, लेकिन महज 7 ओवरों में ही भारतीय फैंस का दिल चकनाचूर हो गया।

छोटी दिवाली के मौके पर रोहित-कोहली से बड़े धमाके की उम्मीद थी, लेकिन पहले वनडे में 'ROKO' फुस्स साबित हुए। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए ,वहीं विराट कोहली तो खाता तक नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे वनडे में टीम इंडिया मुश्किल में है।

वापसी मैच में रोहित-कोहली फुस्स

पर्थ में खेले जा रहे मैच में कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उछाल भरी पिच पर स्टार्क और हेजलवुड की जोड़ी ने टीम इंडिया के ओपनर्स पर दबाव डाला और चौथे ओवर में उन्हें पहली सफलता मिली। हेजलवुड की गेंद पर रोहित शर्मा स्लिप में कैच आउट हो गए। हिटमैन ने 14 गेंदों का सामना किया और 8 रन बनाए।

रोहित शर्मा आउट हुए तो फैंस गम में थे, लेकिन उम्मीद थी कि विराट कोहली इस गम को हल्का करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस गम को और दोगुना कर दिया। कोहली अपने वापसी मैच में खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

Advertisement

विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ये कांड

पर्थ वनडे में विराट कोहली ने आठ गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। उनके इतने सालों के करियर में ये पहली बार हुआ, जब वो ऑस्ट्रेलिया में ODI खेलते हुए शून्य पर आउट हुए।

शुभमन गिल भी हुए फ्लॉप

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। बतौर कप्तान अपने पहले ODI मैच में वो सिर्फ 10 रन बना सके। पर्थ में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई और उन्होंने महज 25 रन पर 3 प्रमुख विकेट खो दिए।

Advertisement

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-कोहली के वापसी मैच में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, प्लेइंग 11 देख हो जाएंगे हैरान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 10:28 IST