अपडेटेड 13 March 2025 at 22:06 IST

'संन्यास की जरूरत नहीं,दुनिया के सर्वश्रेष्ठ...', पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ

द. अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 'दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिये , करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर।'

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ | Image: ANI

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहनीं है और वह वनडे क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक होंगे । चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास की अटकलें तेज थी लेकिन सैतीस वर्ष के रोहित ने भारत को तीसरी बार खिताब दिलाने के बाद इन अटकलों को खारिज किया ।

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,'दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिये , करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है।' उन्होंने कहा ,'अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा।'

उन्होंने कहा ,'वह संन्यास क्यों ले? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है । चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरूआत दी और जीत की नींव रखी। जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुवाई की।'

डिविलियर्स ने कहा ,'रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है । उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है । उसका रिकॉर्ड ही उसके लिये बोलता है । उसने अपने खेल को भी बदल दिया है । पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है । यही महान और अच्छे में फर्क होता है।'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ODI में भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कौन? अनिल कुंबले ने सबको चौंकाया
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 21:31 IST