अपडेटेड 12 February 2024 at 12:44 IST

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Rivaba Jadeja? पति करोड़पति लेकिन ससुर बोले- 'मैं तो पेंशन से जीता हूं'

Ravindra Jadeja Wife: जब रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा से ससुर के आरोपों पर सवाल किया गया तो वो काफी गुस्से में दिखीं।

Follow : Google News Icon  
ravindra jadeja wife net worth
रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा | Image: instagram

Rivaba Jadeja Income: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की निजी जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। उनके पिता ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब से उनके बेटे ने शादी की है वो हमलोगों को भूल गए हैं। उन्होंने तो आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि रवींद्र जडेजा पर उनकी पत्नी यानि रिवाबा ने जादू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी की पेंशन से परिवार का खर्चा चलाता हूं और बेटे की तरफ से कोई मदद नहीं आई है। 

रविवार को जब एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता और जडेजा की पत्नी रिवाबा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो तिलमिला गईं। उन्होंने गुस्से में कहा कि क्या हम यहां इस बारे में बात करने आए हैं। आपको अगर मेरी निजी जिंदगी के बारे में कुछ पूछना है तो मेरे से सीधे आकर मिले। जिस तरह के आरोप रवींद्र जडेजा के पिता ने अपने बेटे पर लगाए हैं उसके बारे में सुनकर सभी हैरान हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि करोड़ों के मालिक होने के बावजूद वो अपने परिवार के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं। इस बीच फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उनकी पत्नी कितनी संपत्ति की मालकिन हैं। आइए जानते हैं।

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं जडेजा की पत्नी?

जब रवींद्र जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे पर गंभीर आरोप लगाए तो स्टार क्रिकेटर ने इसका खंडन किया। उन्होंने इसे स्क्रिप्टिड बताया और अपनी पत्नी का समर्थन करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''मेरी पत्नी की छवि धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह वास्तव में निंदनीय एवं अशोभनीय है। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है जिसे अगर मैं सार्वजनिक रूप से न कहूं तो बेहतर है,'आइए स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में कही गई बातों को नजरअंदाज करें।'

BJP विधायक हैं जडेजा की पत्नी रिवाबा

बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी होने के साथ-साथ रिवाबा बीजेपी की विधायक हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने जामनगर उत्तर सीट से बंपर जीत हासिल की थी। रिवाबा राजनीति में कदम रखने से पहले मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। वो बिजनेसवुमन भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार रिवाबा जडेजा (परिवार के साथ) 97.35 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। वहीं उनके पति रवींद्र जडेजा 70.48 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

Advertisement

कितनी है रिवाबा की सैलरी?

पहले तो ये साफ कर दें कि हर राज्य में विधायक के वेतन अलग-अलग होते हैं। रिवाबा जडेजा गुजरात में जामनगर के उत्तर सीट की विधायक हैं। विधायक का वेतन सभी सुविधाएं और भत्ते को मिलाकर उनकी सैलरी 3 लाख 21 हजार प्रति माह है। 

इसे भी पढ़ें: Rivaba Jadeja को आया भयंकर गुस्सा, ससुर के बारे में पूछा गया तो तिलमिला गईं जडेजा की पत्नी

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 12:08 IST