अपडेटेड 15 January 2025 at 07:21 IST

तो क्या रणजी ट्रॉफी खेलेंगे कोहली-रोहित और पंत? जानें आखिरी बार तीनों ने कब खेला था डोमेस्टिक क्रिकेट

ऋषभ पंत डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने को तैयार हो गए हैं, लेकिन विराट कोहली को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

Follow : Google News Icon  
Rishabh pant to play ranji trophy match suspense over virat kohli when they play last
तो क्या रणजी ट्रॉफी खेलेंगे कोहली-रोहित और पंत? | Image: AP Photo

Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटने को तैयार हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी साफ-साफ कहा था कि वो चाहते हैं कि सभी प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट खेले। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा था। ऐसे में बड़ा सवाल ये था कि दोनों खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में हिस्सा लेंगे या नहीं। इससे जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है।

23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड होना है। टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने को तैयार हो गए हैं, लेकिन विराट कोहली को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

ऋषभ पंत का खेलना तय, कोहली पर सस्पेंस

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पुष्टि की है कि ऋषभ पंत 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ आगामी मैच के लिए राजकोट जाएंगे। बता दें कि पंत ने आखिरी बार 2017 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। दिसंबर 2017 में उन्होंने विदर्भ और दिल्ली के बीच हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल में हिस्सा लिया था।

DDCA सचिव अशोक शर्मा से जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्टार क्रिकेटर ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि स्टार बल्लेबाज दिल्ली के लिए खेले।

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली सिर्फ एक पारी में अच्छे लय में दिखे थे। पर्थ में शतक लगाने के बाद वो बाकी इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। पूर्व भारतीय कप्तान ने 9 पारियों में 190 रन बनाए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट कब खेला था। ये तब की बात है जब महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी नहीं लिया था। कोहली ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में खेला था।

रोहित शर्मा रणजी खेलेंगे या नहीं?

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। खराब फॉर्म के कारण उन्होंने आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक हिटमैन 23 जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में मुंबई के लिए खेल सकते हैं। वो फिलहाल मुंबई के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। रोहित ने आखिरी बार 2015 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 113 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें: 7 साल बाद ऋषभ पंत की रणजी में वापसी, गिल और जायसवाल भी लेंगे हिस्सा; कोहली के खेलने पर संशय

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 07:21 IST