sb.scorecardresearch

Published 22:50 IST, September 8th 2024

Rishabh Pant की टीम के साथ हो गया खेला, बिना खेले खिताबी रेस से हुई बाहर; जानिए पूरा मामला

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम को बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के साथ खेला हो गया है। दरअसल पंत की टीम बिना खेले ही खिताबी रेस से बाहर हो गई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rishabh pant team got big blow was out of title race without even playing
ऋषभ पंत की टीम के साथ खेला | Image: IPL

Rishabh Pant : भारतीय स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) इस वक्त दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेल रहे हैं। 2024 दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) में इंडिया बी (India B) की तरफ से खेल रहे पंत (Pant) ने दमदार प्रदर्शन भी किया है। पंत (Pant) ने शानदार अर्धशतक जड़ा है और वाहवाही बटोरी है, लेकिन पंत (Pant) की टीम को बड़ा झटका लगा है। पंत (Pant) की टीम के साथ खेला हो गया है। दरअसल उनकी टीम बिना खेले खिताबी रेस से बाहर हो गई है।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) की दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की टीम इंडिया बी (India B) ने रविवार को इंडिया ए (India A) पर शानदार जीत दर्ज की है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि अगर पंत (Pant) की टीम ने जीत दर्ज की है तो फिर हम किस टीम की बात कर रहे हैं तो ज्यादा कंफ्यूज मत होइए, आपको पूरा मामला बताते हैं।

दरअसल हम ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) की दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टीम की नहीं, बल्कि दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) टीम यानि पुरानी दिल्ली 6 (Purani Delhi 6) की बात कर रहे हैं, जो बिना खेले DPL की खिताबी भिड़ंत से बाहर हो गई है। ऐसा क्यों हुआ, आइए वजह बताते हैं। 

इस वजह से फाइनल में नहीं पहुंची पंत की टीम

बता दें कि IPL की तर्ज पर दिल्ली में DPL टूर्नामेंट खेला जा रहा है। चूंकि पंत ने दिल्ली में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और यही से उनका क्रिकेट का सफर शुरू हुआ, इसलिए पंत भी इसका हिस्सा थे। पंत पुरानी दिल्ली 6 के कप्तान थे और उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था, लेकिन फिर वो दिलीप ट्रॉफी की तैयारी करने लगे थे। पंत सिर्फ 1 मैच के लिए ही टीम के साथ जुड़े थे। उनके बाद पुरानी दिल्ली 6 टीम की कप्तानी ललित यादव ने संभाली, जो IPL में पंत के साथ ही दिस्सी कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हैं। 

बेशक पंत खेल नहीं रहे थे, लेकिन वो लगातार DPL मैच देख रहे थे। अपनी टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने को लेकर पंत काफी खुश थे और उन्होंने टीम को बधाई भी दी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी टीम बिना खेले ही खिताबी रेस से बाहर हो जाएगी। 

बता दें कि पुरानी दिल्ली 6 को शनिवार, 7 सितंबर को DPL के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार से भिड़ना था, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया। लीग नियमों के अनुसार साउथ दिल्ली सुपरस्टार, जो लीग चरण के प्वॉइंट्ल टेबल में टॉप पर थी, फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। DPL में पुरानी दिल्ली 6 का सफर काफी रोमांचक रहा। नजदीकी मुकाबलों में हार से लेकर लगातार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने तक, टीम ने लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया। 

ये भी पढे़ं- Vinesh Phogat को तीर की तरह चुभेगी बहन बबीता फोगाट की ये बात, PHOTO भी चीर देगी सीना!

Updated 22:50 IST, September 8th 2024