Updated April 18th, 2024 at 14:47 IST

ऋषभ पंत की गतिशीलता उनके और भारतीय टीम प्रबंधन के लिये अच्छा संकेत : केविन पीटरसन

पीटरसन का मानना है कि ऋषभ पंत की गतिशीलता उनके और भारतीय टीम प्रबंधन के लिये टी20 विश्व कप से पहले अच्छा संकेत है।

10. Rishabh Pant - 148.55 | Image:PTI
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में ऋषभ पंत की गतिशीलता उनके और भारतीय टीम प्रबंधन के लिये टी20 विश्व कप से पहले अच्छा संकेत है ।

पंत ने इस मैच में दो कैच लपके, एक स्टम्पिंग की और 16 रन भी बनाये । दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया और पंत को उनकी विकेटकीपिंग के लिये ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया । जून में होने वाले टी20 विश्व कप में पंत भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह के लिये प्रबल दावेदार हैं ।

Advertisement

पीटरसन ने ‘स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव’ से कहा ,‘‘ उसे इस तरह की गतिशीलता से काफी प्रोत्साहन मिला होगा । यह टीम इंडिया के लिये भी अच्छा है । चोट से लौटने के बाद उसे मैच अभ्यास की जरूरत है । वह भयावह चोट से लौटा है लिहाजा गेम टाइम उसके लिये अहम है ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ टी20 विश्व कप से पहले उसे 14 . 15 आईपीएल मैच खेलने चाहिये । इतना खेलने पर वह तैयार हो जायेगा ।’’

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 14:47 IST

Whatsapp logo