Published 12:35 IST, September 22nd 2024
बांग्लादेश को खून के आंसू रुलाने वाले ऋषभ पंत को किसने दी सिर झुकाकर खेलने की सलाह? हुआ बड़ा खुलासा
Rishabh Pant Century: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने शानदार कमबैक करते हुए अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक जड़ दिया।
Rishabh Pant Century: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का सारा भूत उतार दिया। भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से हराया और इसी के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने शानदार कमबैक करते हुए अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक जड़ दिया। पंत जब टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले थे तो उन्होंने अपने कोच देवेंद्र शर्मा को फोन किया था। उस वक्त उन्होंने अपने शिष्य को ऐसी सलाह दी थी, पंत ने अपने गुरु की उस सलाह को माना। जिसका गवाह उनका शतक बना।
ऋषभ पंत के कोच ने दी अहम सलाह
ऋषभ पंत ने जब भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद वापसी से पहले कोच देवेंद्र शर्मा को फोन किया तो इस आक्रामक और जज्बे से भरे बल्लेबाज को एक सलाह मिली कि ‘सिर नीचे कर के खेलना’। कोच की इस बात का मतलब अच्छी गेंदों को सम्मान देने के साथ सावधानी बरतने के बारे में था।
632 दिनों बाद पंत ने की टेस्ट वापसी
पंत ने अपने कोच की बातों को अनसुना नहीं किया और रिजल्ट आज हम सब के सामने है। ऋषभ पंत ने 632 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए।
पंत के शतक से खुश कोच देवेंद्र शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद पंत के कोच देवेंद्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर मैं ऋषभ के लिए बहुत खुश हूं। उनके पास पहली पारी में भी शतक बनाने का मौका था लेकिन उनके ऐसा नहीं करने से मैं थोड़ा दुखी था। पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। ये शतक उनके लिए जरूरी था क्योंकि वापसी के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक है।’’
पंत ने की धोनी की बराबरी
इस शतक के साथ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी भी की। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं। धोनी ने ये कारनामा 90 टेस्ट मैचों में किया था जबकि पंत ने ये कारनामा महज 34वें टेस्ट में कर दिखाया है।
Updated 12:35 IST, September 22nd 2024