अपडेटेड 1 February 2024 at 21:18 IST

'पैर गंवाने का डर था...', भयानक कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने बताया अपना अनुभव

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 में एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके बाद से वे अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नही कर पाएं हैं।

Follow : Google News Icon  
rishabh pant car accident
ऋषभ पंत कार दुर्घटना | Image: ap/star sports

Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि 13 महीने पहले हुए भयानक कार हादसे के बाद उन्हें अपना दाहिना पैर गंवाने का डर था। पंत दिसंबर 2022 में दिल्ली से अपने परिवार के पास अपने शहर रूड़की जा रहे थे जब उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई।

वह उस समय मीरपुर टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर बांग्लादेश से लौटे ही थे। आपको बता दें कि पंत उस कार हादसे के बाद से अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नही कर पाएं हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पंत इस साल आईपीएल यानी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

दाहिने घुटने की हड्डी खिसक गई थी: पंत

उन्होंने स्टार स्पोटर्स की सीरिज ‘बिलीव : टू डैथ एंड बैक’ में कहा, ‘‘अगर कोई नस क्षतिग्रस्त होती तो पैर गंवाने का डर था । मैं उस समय डर गया था। मैंने एसयूवी ली थी लेकिन वह बाद में सेडान लग रही थी।’’ हादसे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दाहिने घुटने की हड्डी खिसक गई थी और उन्हें काफी दर्द हो रहा था । उन्होंने कहा,‘‘ वहां आसपास कोई था तो मैने पूछा कि पैर को वापिस जगह पर लाने में मदद कर सकता है। उसने मेरे घुटने को सही जगह पर पहुंचाने में मदद की।’’

रजत और निशु ने पंत को कार से बाहर निकाला

दो व्यक्तियों रजत कुमार और निशु कुमार ने पंत को उनकी एसयूवी से निकाला जो बाद में आग की लपटों में थी। पंत ने कहा ,‘‘ जीवन में पहली बार ऐसा महसूस हुआ। हादसे के समय चोट के बारे में तो पता था लेकिन मैं खुशकिस्मत था क्योंकि यह और गंभीर हो सकती थी।’’

Advertisement

IPL 2024 से पंत कर सकते हैं वापसी

पंत का शुरूआती इलाज देहरादून में हुआ जिसके बाद उन्हें हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया जहां बीसीसीआई ने विशेषज्ञ से उनका इलाज कराया। दाहिने घुटने के सभी तीनों लिगामेंट के आपरेशन के बाद पंत ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू किया। पंत मार्च में आईपीएल के जरिये वापसी कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में होगी रोहित शर्मा की अग्निपरीक्षा, इन कमियों से पार पाना चाहेगी टीम - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 21:18 IST