अपडेटेड 15 December 2024 at 10:25 IST
आकाश ने की जिद्द तो रोहित ने कर दी बड़ी गलती, टीम का हुआ नुकसान तो आगबबूला हुए पंत, जानें पूरा मामला
India vs Australia: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इस दौरान ऋषभ पंत उनपर गुस्सा करते दिखे।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन जारी है। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हुआ था और भारतीय गेंदबाजों को एक भी सफलता नहीं मिली थी। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर कंगारुओं को बड़ा झटका दिया। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को चलता कर पहला सेशन भारत के नाम करवाया। दूसरे दिन मैदान पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब तेज गेंदबाज आकाश दीप ने जिद्द कर कप्तान रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए मजबूर किया। इसके बाद कैमरे पर दिखा कि विकेट कीपर ऋषभ पंत काफी गुस्से में दिखे ।
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आकाश दीप के खिलाफ कई मौकों पर मुश्किल में दिखे। एक बार तो लगा कि आकाशदीप ने स्मिथ का शिकार कर लिया है लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम इंडिया को इसका नुकसान भी हुआ।
आकाश की जिद्द से भारत का हुआ नुकसान
आकाश दीप की एक गेंद स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी। गेंदबाज ने अपील की लेकिन अंपायर ने नाकार दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने कप्तान रोहित से DRS लेने की मांग की। स्टंप माइक पर आई आवाज से ये साफ हुआ कि आकाश दीप DRS लेने की जिद्द कर रहे थे। दूसरी तरफ विकेट कीपर ऋषभ पंत रिव्यू लेने से मना कर रहे थे। हालांकि, रोहित ने गेंदबाज की बात सुनी और DRS लेने का फैसला किया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है और इस तरह से भारत ने एक DRS गंवा दिया।
आकाश दीप पर भड़के ऋषभ पंत?
Advertisement
DRS बर्बाद होने के बाद विकेट कीपर ऋषभ पंत तेज गेंदबाज आकाश दीप के पास गए और उनसे बातचीत करते दिखे। पंत इस दौरान थोड़े गुस्से में दिखे और उन्होंने आकाश दीप को DRS के लिए समझाया।
ट्रेविस हेड फिर बने भारत के लिए सिरदर्द
Advertisement
सामने भारत हो और ट्रेविस हेड का बल्ला ना बोले, ऐसा कैसे हो सकता है। गाबा के मैदान पर पिछली 3 पारियों से शून्य पर आउट होने वाले हेड ने अर्धशतक ठोक दिया और वो अभी भी शानदार अंदाज में खेल रहे हैं। इससे पहले एडिलेड टेस्ट में भी उन्होंने 141 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 December 2024 at 10:25 IST