अपडेटेड 3 January 2025 at 20:30 IST

रिकी पोंटिंग ने रोहित पर कहा, ‘आराम करने का विकल्प’ चुनने की बात सुनकर हैरान हो गया

रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय खेमे के शब्दों से ‘हैरान’ हैं।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma (L), Ricky Ponting
Rohit Sharma (L), Ricky Ponting | Image: AP/ Twitter

 Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय खेमे के शब्दों से ‘हैरान’ हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि यह कदम अपेक्षित था।

मेहमान टीम शुक्रवार को यहां शुरू हुए मैच को जीतकर श्रृंखला बराबर करने और ट्रॉफी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। टॉस के लिए आए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित ने सिडनी टेस्ट से ‘आराम करने का विकल्प चुना है’।

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रतिक्रिया यही है कि सभी को उम्मीद थी कि ऐसा हो सकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि सभी को उम्मीद थी कि रोहित यह मैच नहीं खेलेंगे, शुभमन गिल वापस आएंगे और (जसप्रीत) बुमराह शायद फिर से कप्तानी संभालेंगे और ऐसा ही हुआ। ’’

परिस्थितियों को देखते हुए पोंटिंग इससे पूरी तरह सहमत थे कि खराब फॉर्म में चल रहे रोहित सिडनी क्रिकेट मैदान में निर्णायक मैच में नहीं खेले। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को भारतीय खेमे से आई खबर के शब्दों से हैरानी हुई।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘जब मैंने इतने अहम मैच में ‘बाहर होने’ की बात सुनी तो मैं बहुत हैरान हुआ। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के लिए एक महान खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए जिस तरह से यह कहा गया, वह हैरानी भरा था। भारतीय खेमे से जो सुनने को मिल रहा है, उस पर हमें विश्वास करना होगा। लेकिन इतना बड़ा मैच होने के कारण और यह जानते हुए कि उन्हें ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए यह मैच जीतना ही होगा तो उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के लिए बाहर निकलने के फैसले का समय दिलचस्प था। ’’

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मेलबर्न के बाद सिडनी में भी टूटा रिकॉर्ड, पहले दिन आए इतने दर्शक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 January 2025 at 20:30 IST