अपडेटेड 25 September 2021 at 07:01 IST
RCB vs CSK: चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से दी मात, प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 बनी धोनी की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 20201) के दूसरे चरण में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 20201) के दूसरे चरण में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के ओपनरों फैफ डु प्लेसी (31 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और ऋतुराज गायकवाड़ (38 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 71 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। फिर इन दोनों के आउट होने के बाद अंबाती रायुडु (32 रन, 22 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और मोइन अली (23 रन, 18 गेंद, 2 छक्के) ने भी अच्छा परफॉर्म किया।
मैच के आखिरी में एमएस धोनी (नाबाद 11 रन, 9 गेंद, 2 चौके) और रैना (नाबाद 17 रन, 10 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने मिलकर बहुत ही आसानी से चेन्नई को 18.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर मंजिल के पार पहुंचा दिया। बता दें कि इस हार के लिए आरसीबी के गेंदबाजों से ज्यादा उसके मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा जिम्मेदार रहे, जो विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल द्वारा रखे गए एक बहुत ही शानदार बेस को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके या यूं कहें कि पिच को देखते हुए स्कोर को वे ऊंचाई नहीं दे सके, जिसकी जरूरत थी। यह चेन्नई की पारी में 9 गेंद बाकी रहने से साबित भी हो गया कि सुपर किंग्स को जरूरी तनाव देने के लिए बैंगलोर कम से 30-40 रन पीछे रह गया।
पावर प्ले: फैफ और ऋतुराज ने उठाया फायदा
आपको बता दें कि जीत के लिए 157 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई के लिए पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवर बहुत ही खास थे और फैफ डु प्लेसी और ऋतुराजय गायकवाड़ ने इन ओवरों में टीम को निराश नहीं किया। प्लेसी ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी को स्लॉग स्वीप करते लांगलेग के ऊपर से ऐसा छक्का जड़ा कि देखने वालों की आंखें खुल गई और उनका ये अंदाज पावर-प्ले के आखिरी ओवर तक जारी रहा, जिसमें सैनी के ही ओवर में प्लेसी ने दो चौके और छक्का जड़ते हुए 16 रन बटोर लिए। इस दौरान, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कमाल दिखाया। फैफ भले ही देखने में ज्यादा आक्रामक लगे, लेकिन छह ओवरों में दोनों का योगदान लगभग बराबर का था। इन दोनों ने इस दौरान 59 रन बनाए। इसमें फैफ का योगदान 22 गेंदों पर 29 और ऋतुराज का 15 गेंदों पर 28 रन का था।
Advertisement
इससे पहले बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 157 का लक्ष्य रखा। बेहतरीन शुरुआत को देखते हुए टीम विराट का स्कोर और ज्यादा होना चाहिए था, लेकिन स्लॉग ओवरों में चेन्नई के बॉलरों ने दम दिखाते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रनों तक ही पहुंचने दिया। और अगर आरसीबी इस लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही, तो उसके पीछे कप्ताान विराट कोहली (53 रन, 41 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और लेफ्टी ओपनर देवदत्त पडिक्कल (70 रन, 50 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) का योगदान था जिन्होंने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की।
लेकिन इस साझेदारी का फायदा बाकी के बल्लेबाज नहीं उठा सके और टीम वे स्कोर नहीं बना सका जो बना सकता था। वास्तव में ऐसा लग रहा था कि आरसीबी स्कोर को 200 के पार पहुंचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरसीबी एक्स्प्रेस पर रोक लगाने का काम किया 17वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने जिन्होंने लगातार दो गेंदों पर देवदत्त और एबीडी विलियर्स के विकेट लिए, तो ड्वेन ब्रावो ने स्लॉग ओवरों में बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की और दिखाया कि वह शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए चैलेंज बन सकते हैं। ब्रावो ने लगातार दूसरे मैच में तीन विकेट लिए।
Advertisement
लंबे समय बाद दिखी विराट पावर!
हालिया दशकों में पूरी दुनिया बदल चुकी है, लेकिन जो नहीं बदला, वह है शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज। बच्चा-बच्चा वाकिफ है कि टॉस जीतकर यहां क्या करना है, लेकिन चेन्नई ने अपने कारणों से पहले बॉलिंग चुनी तो विराट कोहली ने शुरुआती दो और फिर पडिक्कल ने एक और चौका लगाकर शारजाह की पिच का प्रमाण फिर से दे दिया। लंबे समय बाद विराट कोहली पुराने विराट दिखाई पड़े हैं।
बेहतरीन फ्लिक शॉट और बॉटम हैंड वाली पावर, गनगनाते हुए चौके और चूके पडिक्कल भी नहीं। जब भी गेंद अपने एरिया में मिली, तो भेज दिया सीमारेखा के पार लेकिन ज्यादा जोर दोनों का मैदानी शॉटों पर ही रहा, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने मिलकर इन्हीं मैदानी शॉटों से बैंगलोर को पावरफुल शुरुआत देते हुए शुरुआती छह ओवरों में बिना नुकसान के 61 रन जोड़ डाले। इसमें कोहली का योगदान 21 गेंदों पर 33 रन का था, तो लेफ्टी पडिक्कल का 15 गेंदों पर 21 रन का।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 25 September 2021 at 06:49 IST