अपडेटेड 22 April 2024 at 13:42 IST
तो क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई RCB? 6 मैच जीतकर भी पहुंचना मुश्किल, समझें पूरा समीकरण
RCB Playoffs Scenario: RCB के फैंस के लिए बुरी खबर ये भी है कि यहां से बाकी छह मैच जीतकर भी वो प्लेऑफ में पहुंच जाए इसकी गारंटी नहीं है।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB Playoffs Scenario IPL 2024: आईपीएल में पहली ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही RCB को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। रविवार को ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए मैच में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रन से हरा दिया। इस मुकाबले में कर्ण शर्मा की अद्भुत बल्लेबाजी के कारण आरसीबी ने दिल तो जीता, लेकिन मैच हार गई। यहां से उनका प्लेऑफ में पहुंचना आसान तो नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं।
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टूर्नामेंट में उनका आगाज ही हार से हुआ था। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB को मात दी थी। दूसरे मैच में फाफ डू प्लेसिस की टीम ने वापसी की और पंजाब किंग्स को हराया। लेकिन इसके बाद वो लगातार छह मुकाबले हार चुके हैं और अब आलम ये है कि वो प्लेऑफ की रेस में बाकी टीमों के मुकाबले बहुत पीछे हैं।
प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है RCB
RCB के फैंस के लिए बुरी खबर ये भी है कि यहां से बाकी छह मैच जीतकर भी वो प्लेऑफ में पहुंच जाए इसकी गारंटी नहीं है। दरअसल, आईपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट बन गया है, इसलिए अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए एक टीम के लिए आठ जीत आवश्यक हो सकती हैं। आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम के 14 अंक थे। 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 12 अंकों के साथ क्वालिफाई किया था हालांकि, जब से टूर्नामेंट में दो और टीमों की एंट्री हुई है ये समीकरण बदल गया है।
साल 2022 से गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो और टीम की एंट्री हुई। इसके बाद से प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत पड़ती है। बता दें कि पहले 8 में से 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बना लेती थी, लेकिन अब 10 में से चार की एंट्री होती है।
Advertisement
उम्मीद पर दुनिया कायम
ये भी बताना जरूरी है कि आधिकारिक तौर से RCB अभी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। लेकिन अगर अपने लिए वो थोड़ा चांस भी बनाना चाहती है तो अब उन्हें बाकी 6 मुकाबले किसी भी कीमत पर जीतनी होगी। इसके अलावा आरसीबी को अपना नेट रनरेट भी सुधारना होगा जो फिलहाल नेगेटिव में है। इसके साथ ही उनकी किस्मत अब बाकी मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर करेगा।
इसे भी पढ़ें: 'मैंने तुम्हें इसलिए आउट दिया...' मैच के बाद विराट कोहली से क्या बोले अंपायर? रिंकू तो देखते रह गए
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 13:19 IST