अपडेटेड 11 February 2024 at 18:01 IST
Ravindra Jadeja को यादकर रक्षाबंधन के दिन क्यों रोती हैं उनकी बहन? पिता का भावुक करने वाला खुलासा
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने जडेजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा बहन नैना याद करती है रक्षाबंधन के मौके पर।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। रविंद्र जडेजा के पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बता कि अब जडेजा का अपने परिवार के साथ कोई संबंध नही रखते हैं और इसके पीछे का कारण उन्होंने रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा को बताया।
जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि रविंद्र जडेजा की बहन उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर याद करके बहुत रोती हैं लेकिन जडेजा उनसे बात नही करता।
जडेजा के पिता ने रिवाबा पर लगाया आरोप
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ महीने के बाद ही उनके परिवार में कलेश बढ़ने लगा। रिवाबा जडेजा ने रविंद्र जडेजा को होटल के मालिकाना हक अपने नाम कराने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। बहन नयनबा ने परिवार के कलेश को खत्म करने के लिए होटल रविंद्र जडेजा के नाम कर दिया।
बहन रक्षाबंधन के मौके पर करती हैं जडेजा को याद
अनिरुद्ध सिंह ने दावा किया कि रविंद्र जडेजा की शादी के एक महीने के अंदर ही होटल के मालिकाना हक को लेकर विवाद शुरू हो गया। रिवाबा होटल को अपने नाम करना चाहती थी।" उन्होंने दावा किया है कि रवींद्र के ससुराल वालों के उद्योगपति होने की बात गलत है। रक्षाबंधन के दिन बहन नयनबा भी उन्हें याद करके रोती है।"
Advertisement
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की मां का देहांत काफी जल्दी हो गया था। जब जडेजा छोटे थे तो उनकी बहन नयनबा ने उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया। नयनबा ने जडेजा को कभी मां की कमी नही महसूस होने दी। अब रक्षाबंधन के मौके पर नयनबा जडेजा को याद करके बहुत भावुक हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: बेटा करोड़पति लेकिन मां-बाप का दाना-पानी पेंशन से! जडेजा के पिता ने बयां किया दर्द - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2024 at 18:01 IST