अपडेटेड 17 July 2024 at 15:49 IST
परिवार से अनबन के बीच अलग-थलग पड़े जडेजा तो आई मां की याद, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ravindra Jadeja Emotional Post for his Mother: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। आईपीएल के दौरान जडेजा के परिवार में कुछ अनबन की बातें सामने आईं थी। जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अब उनका बेटा (रविंद्र जडेजा) उनसे किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं रखता।
आपको बता दें कि जब जडेजा छोटे थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया था। तब से उनकी बहनों और पिता ने ही उन्हें पाल-पोस कर बड़ा किया था। जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मां के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट
टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपने मां का स्केच शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि, 'मैं मैदान पर जो कुछ भी कर रहा हूं... वह आपके लिए एक श्रद्धांजलि है।'
पिता ने लगाए बेटे और बहू पर गंभीर आरोप
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने दिव्य भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी बहू यानी रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने हमारा हंसता-खेलता परिवार बर्बाद कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब हमारा बेटे और बहू (रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा) से कोई संबंध नहीं है। वह जामनगर में अकेले रहते हैं जबकि क्रिकेटर पुत्र का पंचवटी बंगला अलग है। अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने आगे बहू रिवाबा के बारे में कहा था कि उन्होंने धोखा देकर परिवार को बर्बाद कर दिया, वह अलग रहना चाहती है और बेटे को भी हमसे अलग कर दिया।
Advertisement
टी20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा था जडेजा
29 जून 2024 को भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती थी। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लगभग एक महीने के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया दी है। साल 2005 में जडेजा की मां का निधन हो गया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। जडेजा तब भारत की तरफ से अंडर-19 खेल रहे थे।
जडेजा का टी20 करियर
2009 में डेब्यू करने वाले रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 74 T20I में 21.45 की औसत से 515 रन बनाए, जिसमें नाबाद 46 रन का सर्वोच्च स्कोर रहा। इसके अलावा उन्होंने 7.13 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट लिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 को अलविदा कहने के बाद जडेजा ने संन्यास लिया था। हालांकि वह अब भारत के लिए टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 15:49 IST