अपडेटेड 11 February 2024 at 17:16 IST

Ravindra Jadeja: बेटा करोड़पति लेकिन मां-बाप का दाना-पानी पेंशन से! जडेजा के पिता ने बयां किया दर्द

Ravindra Jadeja के पिता अनिरुद्ध सिंह ने जडेजा और उनकी वाइफ रिवाबा जडेजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रिवाबा के परिवार के घर के लिए जडेजा ने 2 करोड़ रुपए दिए।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricketer Ravindra Jadeja & His Father
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनके पिता | Image: INSTAGRAM@royalnavghan/ANI

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंड रविंद्र जडेजा के पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जडेजा से जुड़े कई राज का खुलासा किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मानों तूफान सा आ गया। जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए।

जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जडेजा से अब हमारा कोई संपर्क नही है। रविंद्र मेरा बाप नही, मै उसका बाप हूं। इसी के साथ अनिरुद्ध सिंह ने जडेजा के ससुराल यानी रिवाबा जडेजा के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने मेरे बेटे के पैसों से 2 करोड़ रूपए का बंगला खरीदा है। क्या है पूरा मामला आइए जानें-

जडेजा पर पिता अनिरुद्ध सिंह ने लगाए आरोप

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा गुजरात के जामनगर में चार मंजिला बंगले में रहते हैं। वहीं उनके पिता उसी शहर में रहने के बावजूद अपने पुराने 2 बीएचके फ्लैट में रहते हैं। रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने अपने बेटे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेरे पास गांव में कुछ जमीन है। मैं अपना खर्च अपनी पत्नी की 20,000 रुपए की पेंशन से चलाता हूं। मैं 2 बीएचके फ्लैट में अकेला रहता हूं। मेरे पास एक घरेलू सहायिका है जो मेरे लिए खाना बनाती है। मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जी रहा हूं। मेरे पास जो 2 बीएचके फ्लैट है उसमें अभी भी रवींद्र के लिए एक अलग कमरा है, जिसको मैने उसकी यादों से सजा के रखा है।"

रिवाबा ने उनके परिवार में दरार पैदा की: अनिरुद्ध सिंह 

अनिरुद्ध सिंह ने जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिवाबा ने उनके परिवार में दरार पैदा की। उन्होंने कहा कि शादी के तुरंत बाद, उन्होंने जडेजा पर रेस्टोरेंट को अपने नाम करवाने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। रिवाबा की इस हरकत के बाद से परिवार में विवाद भी खड़ा हो गया। जडेजा की बहन ने इस विवाद को खत्म करने के लिए रेस्टोरेंट भी जडेजा के नाम कर दिया ताकि उनके परिवार में सुख-शांति बनी रहे।

Advertisement

ससुराल वालों के लिए खरीदा 2 करोड़ का बंगला: अनिरुद्ध सिंह 

रवींद्र जडेजा के पिता ने क्रिकेटर के ससुराल वालों द्वारा उन्हें शादी के तोहफे के रूप में ऑडी कार दिए जाने की खबरों का खंडन किया है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "रवींद्र के ससुराल वालों का अच्छा बिजनेस होने की खबर झूठी है। ऑडी कार का ऑर्डर रवींद्र ने खुद दिया था। चेक हमारे नाम पर था। अगर उनका कोई बिजनेस होता तो उनकी सास ऐसा नहीं करतीं। उनका परिवार रेलवे क्वार्टर में रहता था। उन्होंने हाल ही में रवींद्र के पैसे से 2 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है।"

जब अनिरुद्ध सिंह से ये पूछा गया कि क्या वे अब अपने बेटे से बात करते हैं तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, 'मैं उसे फोन नहीं करता, और मुझे उसकी जरूरत भी नहीं। वह मेरे पिता नहीं, मैं उसका पिता हूं। उसे मुझे फोन करना चाहिए। रक्षाबंधन पर जडेजा की बहन उन्हें याद करके भावुक होती है।' रवींद्र जडेजा और रिवाबा ने अप्रैल 2016 में शादी की। इस कपल की एक बेटी है। 2017 में रिवाबा जडेजा ने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें- टेंशन में पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, घर से चोरी हो गया फोन; पुलिस में दी शिकायत - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 16:30 IST