अपडेटेड 19 February 2024 at 10:22 IST

पिछले 48 घंटे में अश्विन के साथ क्या-क्या हुआ? पत्नी ने किया इमोशनल पोस्ट तो रीतिका ने दिया ये जवाब

राजकोट टेस्ट के बाद अश्विन की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट किया और साथ ही बताया कि पिछले 48 घंटे उनके लिए बहुत लंबी थी।

Follow : Google News Icon  
ravichandran ashwin emotional post
रवि अश्विन की पत्नी का भावुक पोस्ट | Image: instagram

Ashwin 500 Wickets: टीम इंडिया के धुरंधर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए पिछले कुछ दिन काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जिस पल का इंतजार लाखों फैंस कर रहे थे वो तीसरे टेस्ट में आया। राजकोट में हुए मुकाबले में अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया।

टेस्ट करियर में 500 विकेट लेकर जश्न मनाने के बाद अश्विन के लिए बुरी खबर आई। उन्हें परिवार में मेडिकल इमरजेंसी होने की वजह से बीच मैच से चेन्नई (अपने घर) रवाना होना पड़ा। बाद में पता चला कि उनकी मां की तबीयत खराब है। अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद आर अश्विन की पत्नी ने भावुक पोस्ट किया है।

अश्विन की पत्नी का भावुक पोस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच को टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत लिया। राजकोट टेस्ट के बाद अश्विन की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट किया और साथ ही बताया कि पिछले 48 घंटे उनके लिए बहुत लंबी थी।

अश्विन की पत्नी ने लिखा, ''हमने इस 500 विकेट का हैदराबाद टेस्ट से इंतजार किया है, लेकिन वहां नहीं हुआ और दूसरे मैच में भी नहीं हो सका। इसके बाद मैंने एक टन मिठाइयां खरीदी और परिवार वालों को बांटा। 500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ। हमारे जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे। क्या अभूतपूर्व उपलब्धि है। क्या अद्भुत आदमी है, मुझे आप पर बेहद गर्व है और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।''

अश्विन की पत्नी पृथिनारायणन के इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। इस बीच स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। रीतिका ने इसपर दिल और खुशी वाली इमोजी भेजी।

Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 500 विकेट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन को परिवार में मेडिकल इमरजेंसी होने की वजह से मैच के बीच घर जाना पड़ा। हालाँकि, अगले दिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और एक विकेट भी चटकाए। स्टार स्पिनर ने भारत के लिए टेस्ट में अब तक कुल 501 विकेट हासिल कर लिए हैं। वो महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG Test: यशस्वी के दोहरे शतक पर झूमे सरफराज, फैंस बोले- 'एक ही दिल है भाई कितनी बार जीतोगे'


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 07:53 IST